वाराणसी (ब्यूरो)सावन महीने में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगेइसे लेकर स्पेशल तैयारी चल रही हैसुरक्षा व्यवस्था और इंतजाम को लेकर मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के नेतृत्व में बैठक होगी, जिसमें ट्रैफिक और शिव भक्तों की सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन के बाद विशेष प्लान तैयार किया जाएगाअभी दो दिन पहले व्यापारी, आमजन व धर्म से जुड़े लोगों से सावन में तैयारी को लेकर विचार-विर्मश किया गया थाट्रैफिक को लेकर सुझाव में मांगे गए थे.

चार जुलाई से यात्रा

आगामी चार जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत होगीकांवड़ यात्रा को लेकर इस बार लोगों में खासा उत्साह हैएक अनुमान के मुताबिक, इस बार काशी में एक करोड़ से अधिक कांवड़ यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद हैकांवड़ यात्रियों की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की तैयारी शुरू कर दी हैकांवड़ यात्रा से पहले ही जिले का रूट प्लान लागू कर दिया जाएगाइसके साथ ही कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा को लेकर जगह-जगह बैरिकेटिंग लगाई जाएंगी.

एक लेन होगी रिजर्व

हाईवे पर एक लेन को कांवडिय़ों के लिए रिजर्व कर दिया जाएगारोड पर सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैंइसके साथ ही आस-पास के क्षेत्रों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगीयही नहीं कांवड़ यात्रियों के बीच सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगेजिससे हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेदो दिन पहले साथ ही कांवड़ मार्ग पर पडऩे वाले सभी गांवों में सेवा समितियों का गठन किया गया है

स्वास्थ्य विभाग का प्लान

कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन से लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया हैस्वास्थ्य विभाग कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखेगायात्रा के दौरान 20 से अधिक स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगेंगे, जिनमें 24 घंटे डाक्टर्स से लेकर स्टाफ तैनात रहेगासभी शिविरों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूप भी स्थापित किए जाएंगेआगामी चार जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होगीसीएमओ डासंदीप चौधरी ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगेंगेसभी स्वास्थ्य शिविरों में डाक्टर, फार्मासिस्ट व सपोर्टिंग स्टाफ तैनात रहेंगेसभी चिकित्सा स्टाफ रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी करेंगेसिटी कमांड सेंटर और सीएमओ आफिस से स्वास्थ्य शिविरों पर निगरानी रखी जाएगी.