-नई सड़क स्थित प्रतिष्ठान और गोदाम में घोषित से अधिक मिला माल

-लाखों की टैक्स चोरी पकड़े जाने का आज हो सकता है खुलासा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मंगलवार को प्लाईवुड, एल्मुनियम और ग्लास कारोबारी के नई सड़क स्थित प्रतिष्ठान व हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित गोदाम पर एक साथ सर्वे की कार्रवाई शुरू की। नई सड़क स्थित यूपी प्लाईवुड, एल्मुनियम व ग्लास फर्म के संचालक द्वारा अपने वार्षिक रिटर्न में काफी कम रिटर्न दिखाकर टैक्स की चोरी किये जाने की बात सामने आई है। इस दौरान प्रतिष्ठान के स्टॉक को रजिस्टर और कम्प्यूटर में फीड आंकड़ों से मिलान किया गया तो उसमें काफी फर्क सामने आया है। इतना नहीं, संचालक ने जो आंकड़ा घोषित किया था उसमें भी चोरी पकड़ी गई है।

हार्ड डिस्क, बैंक एकाउंट सीज

आईटी अफसरों की टीम ने सर्वे के दौरान प्रतिष्ठान में मिले स्टॉक की काउंटिंग की। वहीं, कंप्यूटर के हार्ड डिस्क, लैपटॉप, खरीद-बिक्री के दस्तावेज, बैंकों के खाते आदि को सीज कर दिया है। गोदाम में रखे माल और वहां प्राप्त अभिलेखों की विवरणी में भी काफी अंतर मिलने पर उसे भी सीज कर दिया गया। टीम ने स्टॉक मिलाने के साथ ही जीएसटी रिटर्न के पक्षों को भी खंगाला। टीम को खरीद-बिक्री में हेराफेरी मिली है। इसकी जांच गहनता से की जा रही है। सर्वे की कार्रवाई में इनकम टैक्स ऑफिसर पीके श्रीवास्तव, अशोक कुमार यादव, समीर श्रीवास्तव, एसपी चौहान, सुनील सिंह, शैलेंद्र सिन्हा, नवेंदु भट्टाचार्य, दिलीप श्रीवास्तव, आशुतोष, ओमशंकर, वीएस राय आदि रहे।