वाराणसी (ब्यूरो)सीवरेज और गंदे पानी के भराव से जूझ रहे मोहल्लों और कॉलोनियों को राहत मिलने वाली हैइस बार बारिश में आम पब्लिक को सीवर की समस्या जूझना भी नहीं पड़ेगाक्योंकि जलकल विभाग ने 33 करोड़ 70 लाख रुपए से सभी वार्डों में सीवर ही नहीं पाइप बदलने से लेकर मोटर पैनल क्रय करने के लिए बजट तैयार किया हैचुनाव बाद इस बजट से सभी वार्डों में सीवर मेंटेनेंस का कार्य शुरू किया जाएगासीवर क्लीनिंग का कार्य कराया जाएगा

दुरुस्त करेंगे ड्रेनेज

जलकल विभाग 100 वार्डो में सीवर सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए बजट तैयार किया हैइस बजट से नए वार्डों के ड्रेनेज सिस्टम को भी दुरुस्त किया जाएगा

1200 किमीसीवर लाइन

स्मार्ट सिटी वाराणसी में 1200 किमीएरिया में सीवर लाइन फैली हैइनमें आधे से अधिक जगह चोक हैइसके चलते सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी रहती हैइस समस्या को दूर करने के लिए जल कल विभाग हर वार्ड मेें सीवर क्लीनिंग कराने जा रहा हैइसके बाद सीवर ओवरफ्लो की दिक्कतें दूर हो जाएगी.

जल मापक यंत्र को 1 करोड़

जलकल विभाग वार्डों के सीवर सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए एक करोड़ से जल मापक यंत्र खरीदेगाइसके अलावा मशीनों व यंत्रों के क्रय के लिए एक करोड़ रुपए का बजट रखा गया हैटैक्ट्रर, टैंकर क्रय के लिए 1 करोड़ निर्धारित हैवहीं, पानी की सीवर लाइन, मेनहोल निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

ट्यूबवेल पंप पर 1 करोड़

सभी वार्डों में पानी की सप्लाई दुरस्त होइसके लिए ट्यूबवेल और पंप की खरीदारी के लिए एक करोड़ का बजट रखा गया हैमोटर पैनल के लिए 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगेइसके अलावा मेन स्वीच, क्लीयर वाटर रिजर्व वायर के लिए 50 लाख रुपए निर्धारित हैंवहीं, ओवरहेड टैंक, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, नलकूप मीनी नलकूप की भी खरीदारी की जाएगी.

33 करोड़ का बजट प्रस्तावित हैचुनाव बाद भी इसमें संशोधन हो सकता हैइस बजट से सभी वार्डों में सीवर से लेकर पाइप को मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा.

संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम

मदवार निर्धारित बजट

विवरण बजट

वाहिनियों के रख-रखाव पर व्यय- 2 करोड़

वाहिनियों के रख-रखाव पर व्यय अर्बन पुअर- 50 लाख

वर वाहिनियों एवं मेनहोल की मरम्मत पर व्यय- 2.50 करोड़

वर मेनहोल, सीवर सफाई, अरबन, पुअर- 65 लाख

भवन, पंपिंग स्टेशनों की मरम्मत- 1 करोड़

मशीनों, मोटरों एवं पंपों, जोनल पंपिंग स्टेशन की मरम्मत एवं रखरखाव-1 करोड़

फिल्टरों की मरम्मत एवं आंतरिक रखरखाव= 50 लाख

वाहनों की मरम्मत एवं रखरखाव 50 लाख

हैंड पंप की मरम्मत एवं रखरखाव- 25 लाख

सीवर जेटिंग मशीन एवं जेनरेटर मरम्मत 50 लाख

आकस्मिक व्यय- 6 करोड़

आकस्मिक व्यय अरबन-पुअर- 20 लाख

सीवर, जलवाहिनियों के मरम्मत उपरांत रोड रेस्टोरेशन 2.50 करोड़