-काशी को स्मोक फ्री बनाने के लिए स्टूडेंट्स ने निकाली बुलेट यात्रा

-पम्फलेट और स्लोगन के जरिए लोगों को किया गया अवेयर

VARANASI

स्मोकिंग से होने वाली घातक बीमारियों से लोगों को अवेयर करने के लिए बीएचयू व विद्यापीठ के स्टूडेंट्स ने रविवार को बीएचयू सिंहद्वार से बुलेट यात्रा निकाली। काशियाना डाट कॉम की ओर से निकाली गई बुलेट यात्रा का नेतृत्व ध्रुव ढोलकिया ने किया। आपको बता दें कि ये ध्रुव वही हैं जो सात माह में बुलेट से अब तक क्क् स्टेट्स का भ्रमण कर चुके हैं। बुलेट यात्रा बीएचयू लंका से होती हुई रविंद्रपुर के रास्ते भेलूपुर जल संस्थान तक पहुंची। यहां के बाद अस्सी घाट पहुंचकर यात्रा समाप्त हुई। इस दौरान युवाओं ने स्लोगन, पम्फलेट के जरिए धूम्रपान, तंबाकू-पान गुटखा त्यागने की अपील भी की गई।

मिले सहयोग तो बात बन जाए

काशियाना डॉट कॉम के फाउंडर मेम्बर सुमित सिंह ने बताया कि पिछले तीन माह से लोगों को स्मोकिंग से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि काशी को स्मोक फ्री बनाकर हम इसे एक आदर्श शहर के रूप में स्थापित करें। जिला प्रशासन से हमारी गुजारिश है कि इस मुहिम में अपना सहयोग दे और पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। बुलेट यात्रा में शुभम मिश्र, बृजेश चौधरी, राघवेन्द्र चौबे, अमित द्विवेदी, अभिजित सरकार, सुदीप्त मणि त्रिपाठी, अनंत, विशाल कुमार आदि शामिल रहे।