मुख्य सचिव वीडियो कांफ्रेंसिंग कर दिया निर्देश

VARANASI

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण से बात की। निर्देश दिया कि ख्क् जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को जिला तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों पर योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। योग शिविरों में पुलिसकर्मी भाग नहीं ले सकेंगे।

कर लें सारा इंतजाम

मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि जिला तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर सुबह सात से आठ बजे तक योग दिवस का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, मार्ग व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने के साथ ही डॉक्टर्स की टीम को भी तैनात किया जाए। कल्चरल प्रोग्राम एवं नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाए। आयोजन के एक दिन पहले जिला तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर स्वच्छता के लिए व्यापक सफाई अभियान चलाए जाने का भी निर्देश दिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ में आयोजित योग शिविर में भाग लेंगे। बनारस में सूचना विभाग की ओर से इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट कराया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान लखनऊ में प्रमुख सचिव गृह, सचिव आयुष एवं सूचना निदेशक अनुज कुमार झा उपस्थित रहे।