वाराणसी (ब्यूरो) वाराणसी में भी विधानसभा चुनाव अपने चरम पर हैनॉमिनेशन प्रासेस खत्म होने के बाद दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी हैकोई डोर-टू-डोर, कोई रोड शो तो कोई सोशल मीडिया के जरिए जनता से कनेक्ट हो रहा हैइस दौरान चट्टी, चौराहे, चाय-पान की दुकानों, गली-मुहल्लों और जनसमूहों में सिर्फ चुनावी चर्चा हो रही हैपार्टी-प्रत्याशी को लेकर खूब मंथन भी चल रहा हैबनारस की कई अडिय़ों पर दिनभर चुनावी चकलस दिख रही हैकई जगहों पर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम भी पहुंची तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आईबनारस में आठ विधानसभा सीट हैंइसके लिए 145 लोगों ने दावेदारी ठोंकी थी, जिसमेें 76 प्रत्याशियों का परचा वैध पाया गया। 69 लोगों का परचा खारिज हो गयावैध प्रत्याशियों 50 फीसद से अधिक प्रत्याशी ऐसे हैं, जो अपने विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ रहे हैंउन्हें अपना नहीं, बल्कि पड़ोस या कोई अन्य क्षेत्र ज्यादा पसंद हैंकई प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो मिर्जापुर, चंदौली व लखनऊ के रहने वाले हैं और विधायक बनने का सपना बनारस से देख रहे हैंआइए हम बताते हैं कि ऐसे कौन-कौन प्रमुख प्रत्याशी हैं और कहां से दावेदारी ठोंकी हैं

-पिंडरा के रहने वाले अपना दल एस प्रत्याशी डासुनील पटेल ने रोहनियां से दावेदारी की.

-उत्तरी के रहने वाले सतीश घनश्याम सिंह आप से शिवपुर में चुनाव लड़ रहे हैं

-उत्तरी की रहने वाली कांग्रेस प्रत्याशी हेमा देवी अजगरा से चुनाव मैदान में हैं

-कैंट की रहने वाली कांग्रेस की महिला प्रत्याशी मुदिता कपूर ने दक्षिणी से दावेदारी की है.

-अजगरा के रहने वाले अधिवक्ता कौशिक कुमार पांडेय को बसपा ने कैंट से प्रत्याशी बनाया है.

-मिर्जापुर मझंवा के रहने वाले जन अधिकारी पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र राय सेवापुरी से भाग्य आजमा रहे हैं.

-कैंट के रहने वाले बसपा प्रत्याशी अरुण पटेल ने रोहनियां से विधायक बनने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है

-लखनऊ पूर्व के रहने वाले टी राम ने को भाजपा ने अजगरा से चुनाव मैदान में उतारा है

-कैंट के रहने वाले सुभासपा प्रत्याशी सुनील सोनकर ने अजगरा से दावेदारी ठोंकी है.

-कांग्रेस ने दक्षिणी के रहने वाले पूर्व मंत्री अजय राय को पिंडरा से उतारा है.

-बलिया, रसड़ा के रहने वाले अरविंद राजभर सपा-सुभासपा प्रत्याशी के रूप में शिवपुर से चुनाव लड़ रहे हैं

-राज्यमंत्री डानीलकंठ तिवारी कैंट विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैंभाजपा ने उन्हें दूसरी बार दक्षिणी से प्रत्याशी बनाया है.

-कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर चंदौली के सकलडीहा के रहने वाले हैं, जिन्हें भाजपा ने शिवपुर से दोबारा चुनाव में मैदान में उतारा है.

-बसपा ने शिवपुर के रहने वाले रघुनाथ को अजगरा से प्रत्याशी बनाया है

-सेवाुपरी के रहने वाले डाआशीष जायसवाल ने आप प्रत्याशी के रूप में उत्तरी से दावेदारी की है

-कांग्रेस ने पूर्व सांसद राजेश मिश्रा को इस बार कैंट से प्रत्याशी बनाया हैपिछली बार वह दक्षिणी से चुनाव लड़े थे.