-हावड़ा जा रही Doon express की पांच बोगियां बेपटरी, बाल-बाल बचे passengers

--cantt railway station पर खुला helpline number, जहां तहां रोकी गई कई ट्रेनें

VARANASI

देहरादून से हावड़ा जा रही क्फ्0क्0 डाउन दून एक्सप्रेस की पांच बोगियां मंगलवार को फैजाबाद में बेपटरी हो गई। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं उत्तर रेलवे लखनऊ के फैजाबाद स्थित आचार्य नरेंद्र देव रेलवे स्टेशन यार्ड के पास गार्ड वैगन सहित पांच बोगियां डिरेल होने की सूचना मिलते ही बनारस से मेडिकल व एआरटी की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। आनन-फानन में बनारस कैंट रेलवे स्टेशन सहित बीच में पड़ने वाले कई स्टेशंस पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। ट्रेन डिरेल होने के चलते अप-डाउन की आधा दर्जन से अधिक टे्रनें जहां-तहां खड़ी कर दी गई।

कैंट का हेल्पलाइन नंबर 0भ्ब्ख्-ख्भ्0फ्8क्ब्

ये ट्रेन हुई प्रभावित

क्फ्009 दून एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या-फैजाबाद बाराबंकी के बजाय वाया अयोध्या-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते गई

-क्भ्0ख्भ् मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या-फैजाबादबाराबंकी के स्थान पर वाया अयोध्या-गोंड़ा बाराबंकी के रास्ते गई

-क्भ्म्फ्म् गोवाहाटी ओखा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या-फैजाबादबाराबंकी के स्थान पर वाया अयोध्या-गोंड़ा बाराबंकी के रास्ते गई

-क्9क्म्8 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी -अयोध्या-फैजाबाद बाराबंकी के स्थान पर वाया वाराणसी सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते गई

-क्ब्म्भ्0 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-फैजाबाद- अयोध्या आजमगढ़ के स्थान पर वाया बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते गई

-क्फ्फ्08 फिरोजपुर धनबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फैजाबाद- अकबरपुर वाराणसी के स्थान पर वाया फैजाबाद-सुल्तानपुर-वाराणसी के रास्ते गई

-क्9709 जयपुर कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी फैजाबाद-अयोध्या मनकापुर-गोरखपुर छपरा के स्थान पर वाया बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते गई