-पुलिस ने किया खुलासा, बुलानाला के पास से ऑपरेट हो रहे काले कारोबार में पकड़े गए दो लोग, कई मशीनें भी बरामद

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

शहर के बीचो-बीच कोतवाली एरिया में एक छोटे से कमरे में ऑपरेट हो रहे बड़े काले कारोबार का खुलासा बुधवार को पुलिस ने किया है। पुलिस ने यहां से एक हाईटेक जुआ घर को पकड़ा है। मौके से दो लोगों के साथ आठ जुआ खेलने की टार्गेट मशीनें, दो मोबाइल फोन और 830 रुपये बरामद किए हैं।

दो चढ़े हत्थे

पुलिस के मुताबिक कई दिनों से बुलानाला में हाईटेक जुआघर संचालित होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इस सूचना पर पुलिस ने बुधवार को यहां छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई लोग मौके से भाग निकले जबकि जयकुमार उर्फ बाल अवस्थी निवासी रामघाट, कोतवाली और तनवीर उर्फ भोपू निवासी कोयला बाजार, आदमपुर को पकड़ा है।

हर बार कोतवाली ही क्यों?

ये बड़ा सवाल है कि हर बार हाईटेक जुआघर कोतवाली में ही क्यों पकड़ा जाता है। रामघाट समेत बुलानाला में पहले भी पुलिस ने कई बार इस तरह के जुआघर को पकड़ा है। रामघाट के रहने वाले एक दबंग के हाथों संचालित हो रहे इस कारोबार की तह तक पुलिस नहीं जा पाती है और हर साल इस छापे की खानापूर्ति कर अपनी पीठ थपथपाने का काम करती है।