- CBSE board के एग्जाम कल से होंगे स्टार्ट, नोट्स रिवाइज करने में जुटे स्टूडेंट

- सुबह 9.45 बजे के बाद सेंटर पर पहुंचने पर परीक्षार्थियों को एग्जाम में बैठने की नहीं होगी अनुमति

VARANASI:

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के दसवीं व बारहवीं के एग्जाम दो मार्च से स्टार्ट हो रहे हैं। एग्जाम सुबह क्0:फ्0 बजे से दोपहर क्.फ्0 बजे तक होंगे। कैंडीडेट्स को एग्जाम स्टार्ट होने के ब्भ् मिनट पहले तक ही एंट्री मिलेगी। यानि कि सुबह 9.ब्भ् बजे के बाद सेंटर पर पहुंचने पर परीक्षार्थियों को एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में परीक्षार्थियों को टाइम से सेंटर्स पर पहुंचने की हिदायत दी गई है।

तैयारियों को दिया फाइनल टच

सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर व डालिम्स के प्रिंसिपल वीके मिश्र ने एग्जाम की तैयारी लगभग पूरी होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि सेंटर्स का शनिवार को इंस्पेक्शन भी किया गया। सभी सेंटर्स पर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त पायी गई। वहीं दूसरी ओर परीक्षार्थी एग्जाम की तैयारी में जोरशोर से जुटे हुए हैं। वे शॉर्ट नोट्स लिखकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।

पॉइंट टू बी नोटेड

- मोबाइल फोन व बैग प्रतिबंधित।

- कैंडीडेट्स घर से निकलने से पहले पेन, पेंसिल, एडमिट कार्ड आदि रख लें।

- एक नंबर के क्वेश्चंस पर डेढ़ मिनट से अधिक टाइम न दें।

- टाइम मैनेजमेंट का रखें ध्यान।

- एग्जाम के एक दिन पहले भरपूर नींद लें।

- परीक्षा अवधि में स्वास्थ्य का रखें ध्यान।

- पेपर देने के बाद अच्छा या खराब होने पर चर्चा न करें। आगे की करें तैयारी।

- एग्जाम का टाइम: सुबह क्0.फ्0 से क्:फ्0 बजे तक

दसवीं में :

-एग्जाम सेंटर : क्म्

-स्टूडेंट: ख्,8ब्भ्

-------------

बारहवीं में:

एग्जाम सेंटर : ख्क्

स्टूडेंट : क्क्,म्म्म्