-सीबीएसई के 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं नौ मार्च से

VARANASI

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने क्0वीं व क्ख्वीं की परीक्षा के लिए समय सारिणी सोमवार को जारी कर दी। क्0वीं व क्ख्वीं की परीक्षा इस वर्ष नौ मार्च से शुरू हो रहीं है। जबकि गत वर्ष परीक्षा पहली मार्च शुरू हुई थी। इस वर्ष पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीबीएसई आठ दिन विलंब से परीक्षाएं शुरू कर रहा है। जनपद में इस वर्ष करीब क्8,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र का निर्धारण भी कर लिया गया है। हालांकि केंद्रों की सूची अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

दूसरी ओर बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम है। जनपद में हाईस्कूल बोर्ड से परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या करीब पांच हजार है। ज्यादातर छात्रों ने गृह परीक्षा का विकल्प भरा है। कक्षा दस की परीक्षाएं दस अप्रैल को व कक्षा क्ख् की परीक्षाएं ख्9 अप्रैल को समाप्त हो रही है।

होली पर पांच दिनों का गैप

इस वर्ष होली क्फ् मार्च को पड़ रही है। ऐसे में होली से पहले महज दो पेपर रखा गया है। हालांकि होली पर सीबीएसई ने पांच दिनों का गैप रखा है।

दो पेपरों में पर्याप्त अंतराल

सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया है। ऐसे में परीक्षार्थियों को कठिन व बड़े पेपरों में पर्याप्त अंतराल मिलेगा।

क्ख्वीं का शेड्यूल

09 मार्च ख्0क्7- अंग्रेजी (इलेक्टिव और कोर)

क्भ् मार्च ख्0क्7- भौतिक शास्त्र

क्म् मार्च ख्0क्7- बिजनेस स्टडीज

ख्0 मार्च ख्0क्7- गणित

ख्फ् मार्च ख्0क्7- इतिहास

ख्भ् मार्च ख्0क्7- रसायन शास्त्र

ख्7 मार्च ख्0क्7- इंफॉर्मेशन प्रैक्टिसेज और कंप्यूटर साइंस

ख्9 मार्च ख्0क्7- अकाउंटेंसी

0फ् अप्रैल ख्0क्7- राजनीतिक शास्त्र

0भ् अप्रैल ख्0क्7- जीव विज्ञान

0म् अप्रैल ख्0क्7- भूगोल

क्0 अप्रैल ख्0क्7- शारीरिक शिक्षा

क्7 अप्रैल ख्0क्7- अर्थशास्त्र

क्8 अप्रैल ख्0क्7- गृह विज्ञान

ख्ख् अप्रैल ख्0क्7- हिंदी (इलेक्टिव और कोर)

ख्7 अप्रैल ख्0क्7- संस्कृत (इलेक्टिव और कोर)

क्0वीं का शेड्यूल

क्0 मार्च ख्0क्7- हिंदी (कोर्स ए और बी)

ख्ख् मार्च ख्0क्7- विज्ञान

ख्भ् मार्च ख्0क्7- संस्कृत

फ्0 मार्च ख्0क्7- अंग्रेजी

0फ् अप्रैल ख्0क्7- गणित

08 अप्रैल ख्0क्7- सामाजिक विज्ञान

क्0 अप्रैल ख्0क्7- गृह विज्ञान

शिक्षा--- होली बाद शुरू होंगी विद्यापीठ की परीक्षाएं