-सीबीएसई 12वीं की टॉपर अंकिता को सेल्फ स्टडी के भरोसे मिली कामयाबी

-खुद का टाइम टेबल बनाकर की पढ़ाई, बुक्स से मोहब्बत ने ही पहुंचाया मुकाम पर

VARANASI

सीबीएसई क्ख्वीं के एग्जाम की टॉपर अंकिता सिंह ने अपने दादा कर्नल आर्यन सिंह व दादी सुशीला सिंह के आशीर्वाद से यह सफलता पायी है। अंकिता के पिता बिंदेश्वरी प्रसाद रामगढ़-बिहार में डॉक्टर हैं, जबकि मां कुमकुम देवी का ख्0क्ख् में ही निधन हो गया था। ऐसे में अंकिता ने अपने दादा-दादी के संग मारुति नगर कॉलोनी, सामनेघाट में रहकर द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की।

नहीं की कोई कोचिंग

खास बात यह है कि अंकिता ने कोई कोचिंग न कर सेल्फ स्टडी की और अपने दादा-दादी का नाम ऊंचा किया। बारहवीं में 98 परसेंट मा‌र्क्स हासिल करने वाली अंकिता ने इस साल काफी मेहनत की। अंकिता को दसवीं में 8भ् परसेंट मा‌र्क्स मिले थे। वहीं बारहवीं में अंकिता डेली छह से सात घंटे घर पर ही स्टडी करती थीं। अंकिता का कहना है कि मैंने समयबद्ध पढ़ाई की। मुझे अपनी बुक्स से ही प्यार है। मैंने अपना खुद का टाइम टेबल बनाकर घर पर पढ़ाई की। एग्जाम के चार महीने पहले टीवी, कंप्यूटर व मोबाइल फोन तक छोड़ दिया। हालांकि पढ़ाई में दादा व स्कूल के डायरेक्टर विनीत चोपड़ा और सुबीना चोपड़ा का काफी सहयोग मिला। शायद सक्सेस का मुख्य कारण भी यही है। वहीं दादा व दादी ने कहा कि बच्चों पर कभी पढ़ाई के लिए प्रेशर नहीं देना चाहिए। उन्हें स्वेच्छा से अध्ययन व स्ट्रीम चुनने का मौका देना चाहिए। साथ ही उन पर नजर भी रखना चाहिए।

अंकिता सिंह - द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल

पिता का नाम - डॉ। बिंदेश्वरी प्रसाद

माता - स्व। कुमकुम देवी

टारगेट- चार्टर्ड एकाउंटेंट

हाबी- नावेल पढ़ना

पंसदीदा सबजेक्ट - एकाउंट व इकोनॉमिक्स

रुटीन-डेली छह घंटा स्टडी

-------------

अंकिता का रिपोर्ट कार्ड

सब्जेक्ट मा‌र्क्स पूर्णाक

इंग्लिश 98 क्00

एकाउंटेंसी 98 क्00

बिजनेस स्टडी 9भ् क्00

इकोनॉमिक्स 99 क्00

पेंटिंग क्00 क्00