-सीबीएसई 12वीं के एग्जाम में कॉमर्स ग्रुप में टॉपर साक्षी की सीए बनने की तमन्ना

-घर से दूर हॉस्टल में रहकर की पढ़ाई

VARANASI

सीबीएसई क्ख्वीं के एग्जाम में साक्षी डालमिया को घर में मिले संस्कार ने ही मुकाम पर पहुंचाया। साथ ही पिता राजीव कुमार डालमिया व माता रूचीरा डालमिया के आशीर्वाद व टीचर्स के सम्मान से ही साक्षी को बारहवीं में 97.8 परसेंट मा‌र्क्स मिले। मूलत: आजमगढ़ की निवासी साक्षी ने हॉस्टल में रहकर द आर्यन इंटरनेशनल में पढ़ाई की। उनका टारगेट सिर्फ पढ़ाई था। शायद यही कारण है कि सक्सेस साक्षी के कदमों में आ गिरी। साक्षी ने भी कोई कोचिंग नहीं की। स्कूल की पढ़ाई को आधार मान कर सेल्फ स्टडी की। दसवीं में साक्षी को क्0-सीजीपीए हासिल हुआ था। इस प्रकार साक्षी शुरू से ही पढ़ने में तेज रही हैं। साक्षी का कहना है कि हॉस्टल में डेली छह से सात घंटे प्रापर टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई की। कहा कि पढ़ाई में शॉर्टकट का कोई रास्ता नहीं, मेहनत से ही मिलते हैं मा‌र्क्स। लिहाजा ईमानदारी से पढ़ाई करना जरूरी है। वहीं माता-पिता ने कहा कि घर का संस्कार बहुत मायने रखता है। संस्कार ही व्यक्ति को मुकाम तक पहुंचाता है। वहीं टैलेंटेड बच्चों को कोई रोक नहीं सकता है। साक्षी ने सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा स्कूल के डायरेक्टर विनीत चोपड़ा व टीचर्स को दिया है।

साक्षी डालमिया (97.8) द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल

पिता का नाम - राजीव कुमार डालमिया (बिजनेस)

माता - रूचीरा डालमिया (हाउस वाइफ)

टारगेट - सीए बनना

हाबी- डांस, पेंटिंग

पंसदीदा सब्जेक्ट - एकाउंट

रुटीन - सुबह पांच बजे उठना, देर रात तक पढ़ना। डेली कम से कम छह घंटा स्टडी।

साक्षी का रिपोर्ट कार्ड

सब्जेक्ट मा‌र्क्स पूर्णाक

इंग्लिश 9म् क्00

एकाउंटेंसी 99 क्00

बिजनेस स्टडी 9भ् क्00

इकोनॉमिक्स 99 क्00

पेंटिंग क्00 क्00