-सीबीएसई का रिजल्ट देखने के लिए साइबर कैफे पर उमड़े छात्र, रिजल्ट देखते ही खिले हर किसी के चेहरे

सीबीएसई का रिजल्ट शनिवार को आते ही नगर के विभिन्न साइबर कैफे में छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। साइबर से बाहर निकलते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे पर कहीं खुशी तो कहीं गम स्पष्ट दिखाई पड़ा। किसी-किसी के चेहरे पर अपेक्षा से कम नंबर पाने के कारण निराशा भी दिखी। दोपहर में जैसे ही इंटरनेट के साइट पर रिजल्ट दिखना शुरू हुआ उसे देखने के लिए साइबर कैफे पर भीड़ जुटने लगी। हर कोई अपना पहले रिजल्ट देखना चाह रहा था। 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा जहां खुशी से झूम जा रहे थे वहीं 70 प्रतिशत से नीचे अंक पाने वाले काफी निराश दिखाई पड़ रहे थे। इस बार भी सफलता के प्रतिशत में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया। सफल छात्र-छात्राओं में लड़कों की तुलना में इस बार लड़कियां आगे दिखाई पड़ीं। अपने “च्चों का रिजल्ट देखने के लिए अभिभावक, को¨चग के शिक्षक एवं अन्य परिजन भी काफी उत्सुक दिखाई पडे़।