VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन कैंपस में अनुशासन बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। इस क्रम में कार्यालयों में बाहरी लोगों की एंट्री बगैर अनुमति के प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं परिसर में महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसी कैमरा भी लगवाने का निर्णय लिया गया है ताकि एक स्थान से पूरे परिसर की निगरानी की जा सके। विश्वविद्यालय ने फ्ख् स्थानों पर सीसी कैमरा लगवाने के लिए प्रस्ताव बनाया था। इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है। हालांकि आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण अब तक इसे मूर्त रूप नहीं दिया जा सका। ऐसे में चरणबद्ध तरीके से सीसी कैमरा लगवाने का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में सात स्थानों पर कैमरा लगाए जाएंगे। इसमें केंद्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार, कुलपति कार्यालय, परीक्षा विभाग, संबद्धता सहित अन्य विभाग शामिल है। इसके लिए दो लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। चीफ प्रॉक्टर लालजी मिश्र ने बताया कि परिसर में सीसी कैमरा लगाने में जो भी बाधा आ रही है। उसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। सीसी कैमरा लगाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाएगी ताकि विश्वविद्यालय में अनुशासन बनाने में सहयोग मिल सके।