वाराणसी (ब्यूरो)कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में सिटी स्कैन कराने आए मरीजों पर सोमवार को सीलिंग की लकड़ी गिर गईइससे दो बच्चियों समेत तीन मरीज घायल हो गए हैंहालांकि प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को डिस्चार्ज कर दिया गयामंडलीय अस्पताल के सिटी स्कैन सेंटर में जांच के लिए मरीज बाहर बैठे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थेइस इस दौरान सुबह करीब 11.30 बजे बिजली के तार को कवर के लिए सीलिंग में लगाई गई लकड़ी अचानक मरीजों के सिर पर गिर गईइसके बाद वहां चीख पुकार मच गयालल्लापुर की रहने वाली 10 वर्षीय इसरत, कमलेश और एक अन्य बच्ची के सिर में चोट आईवहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्काल तीनों को इमरजेंसी में भर्ती करायाडॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को डिस्चार्ज कर दियासिटी स्कैन सेंटर के बाहर परिसर में इस तरह की सीलिंग लगी हैइसे नहीं हटाया गया तो आगे भी हादसे की आशंका है.