- महामना स्मृति पुष्प प्रदर्शनी में 32 पुरस्कारों के साथ टॉप पर रहा BHU

i next reporter

VARANASI :

बीएचयू की महामना स्मृति पुष्प प्रदर्शनी में अपने बेहतरीन फूलों के साथ शामिल बीएचयू की सेंट्रल नर्सरी ने बाजी मार ली। सेंट्रल नर्सरी ने क्0 फ‌र्स्ट, क्ख् सेकेंड व दस थर्ड प्राइजेज के साथ ओवर ऑल कैटेगरी में फ‌र्स्ट प्लेस पर कब्जा जमाया। जबकि सेंकेड प्लेस पर अलग-अलग कैटेगरी में क्म् फ‌र्स्ट, 9 सेकेंड और छह थर्ड पुरस्कारों के साथ कोचिन हाउस ने कब्जा जमाया। इस बार के फ्लॉवर एग्जिबिशन में अलग-अलग कैटेगरीज में टोटल फ्78 पार्टिसिपेंट्स ने म्,फ्फ्भ् आर्टिकल्स का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का केन्द्र मंडप, गुलदावदी, मालवीय पर आधारित वास्तुकला, कार्नेशन, रजनीगंधा, ग्लोडियोलस और गुलाब किस्में रहीं। किंग ऑफ द शो का खिताब मिस ऑफ विस्की के नाम, क्वीन ऑफ दो शो का खिताब रिवाइकल के नाम, प्रिंस ऑफ द शो का खिताब ताजमहल के नाम और प्रिंसेज ऑफ द शो का खिताब टॉप सीक्रेट के नाम रहा। शनिवार को प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी में बतौर चीफ गेस्ट रजिस्ट्रार प्रो। केपी उपाध्याय ने विनर्स को प्राइजेज डिस्ट्रीब्यूट किये। प्रदर्शनी के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ। एसपी सिंह ने गेस्ट्स का वेलकम किया। प्रदर्शनी रविवार को शाम छह बजे तक खुली रहेगी।