वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में कमिश्नरेट पुलिस ने जहां ईरानी गैैंग पर शिकंजा कसा है, वहीं चेन स्नेचिंग गैैंग सक्रिय हो गया हैमहिलाओं से लगातार हो रही घटनाओं में महिला चेन स्नेचरों की भूमिका भी सामने आ रही हैभेलूपुर थाना अंतर्गत दुर्गाकुंड पुलिस चौकी के समीप मंदिर के पास आधा दर्जन महिलाएं चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे रही थींपुलिस गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ कर रही हैवहीं शनिवार को कपसेठी के भद्रकाली मंदिर में शनिवार को दर्शन करने आईं दो महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटना ने पुलिस की कार्यशैली को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया हैअगर बात करें पिछले महीने भर की तो एक दर्जनभर मामलों से अपराधी पुलिस को बार-बार चुनौती देते नजर आ रहे हैंहालांकि पुलिस भी कार्रवाई में पीछे नहीं है, बल्कि अधिकतर मामलों में आरोपियों को पकडऩे में सफल हुई हैइसके बावजूद लगातार घटनाएं बढ़ रही हैैं

पुलिस चौकी के समक्ष भी खौफ नहीं

शहर में बढ़ता अपराध अब पुलिस लिए चुनौती बन गया हैचाहे वो गाजीपुर दिलदारनगर के कारोबारी तबतेज अहमद से आठ लाख की लूट हो या फिर मंदिरों के पास से महिलाओं के साथ जेवर छीनने का मामला होइस तरह की लूट के एक दर्जन मामले बीते एक माह में अंदर घटित हुए हैं, जो जिले की पुलिस की कार्यशैली पर न केवल सवाल उठा रहे हैं बल्कि हलका पुलिस की मुस्तैदी पर प्रश्नचिह्न भी लगा रही हैवाराणसी के भीड़भाड़ वाले इलाके में सरेराह कारोबारी से लूट हो जाती है जबकि महज चंद कदम की दूरी पर दो पुलिस चौकी है.

चेन स्नेचिंग व टप्पेबाजी के मामले

-कपसेठी के भद्रकाली मंदिर में शनिवार को दर्शन करने आईं दो महिलाओं से चेन स्नेचिंग.

-मंडुआडीह थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनैती का मामला सामने आया थाहालांकि आरोपी पकड़ा गया.

-कबीरचौरा क्षेत्र में बदमाशों ने खुद को पुलिस बताते हुए व्यापारी से आठ लाख लूट लिए थे.

-शिवपुर में भी खुद को पुलिस बताते हुए बदमाशों ने वृद्ध महिला के जेवर उतरवा लिये थे.

-दुर्गाकुंड में भी ऐसी ही वारदात सामने आई जब बदमाशों ने महिला के जेवर उतरवाये और लेकर फरार हो गए.

-महामृत्युंजय मंदिर दारानगर में सपरिवार दर्शन करने आई दक्षिण भारतीय महिला से चेन स्नेचरों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे डाला था

सीएम के आदेश पर पुलिस लगा रही गश्त

प्रतिदिन पुलिस अधिकारी दलबदल पैदल रूट मार्च कर रहे हैंइतना ही नहीं इलाकों में घूम-घूम कर लोगों से फीडबैक भी ले रहे हैंपुलिस शाम के वक्त भीड़ भरे बाजारों में अपने-अपने क्षेत्र के थानाध्यक्षों और चौकी इंचार्जों के साथ पैदल गश्त करके पब्लिक में सुरक्षा का भरोसा भी दिला रहे हैंइसके बावजूद अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.

पुलिस अपनी वर्किंग कर रही हैलगातार कार्रवाई भी हो रही हैइसके बावजूद अगर शहर में अपराध की घटनाएं हो रही हैैं तो जल्द ही मीटिंग लेकर अधिकारियों से चर्चा करूंगा और जिले को जल्द ही क्राइम फ्री बनाने की मुहिम चलाऊंगा.

  • ए सतीश गणेश, पुलिस कमिश्नर, वाराणसी