वाराणसी (ब्यूरो)चैत्र नवरात्र चल रहा हैशनिवार को मंदिर, दुकान व राह चलते उचक्कागीरी व चेन स्नेचिंग की पांच घटनाओं में बेटियां ही निशाना बनींकहीं चेन स्नेचिंग तो कहीं झांसा देकर गहने उड़ा लिएविडंबना यह रही कि तीन घटनाओं में महिला गैैंग की सदस्य शामिल रहीं.

ब्यूटी पार्लर संचालिका की चेन उडाई

चोलापुर के नियारडीह निवासी ज्योति प्रजापति स्थानीय बाजार में ब्यूटी पार्लर का संचालन करती हैंदोपहर को बाइक से एक युवक व महिला पहुंचीनकाबपोश महिला अंदर जाकर चेहरा ब्लीच कराने के बारे में पूछताछ करने लगीसंचालिका से बोली कि चेहरे पर कुछ केमिकल सूट नहीं करता, इसलिए पहले आप एक बार अपने चेहरे को ब्लीच करके मुझे दिखाएंग्राहक समझकर ज्योति ने अपनी सोने की चेन निकालकर समीप के टेबल पर रखकर अपने गले व चेहरे पर ब्लीच करने लगीइस बीच मौका पाकर जालसाज महिला कीमती चेन लेकर फरार हो गई

पूजा करते समय चेन कटी

शिवपुर थानांतर्गत खुशहाल नगर निवासी शीला ङ्क्षसह दिन में नटिनिया दाई मंदिर में पूजा करने गई थींमंदिर में भीड़ अधिक होने पर पीछे से कुछ महिलाएं बार-बार धक्कामुक्की कर रही थींइतने में किसी ने उनके गले में पड़ी सोने की चेन काट दीइस दौरान लाकेट हाथ में फूल माला ली हुई डलिया ने फंस गया जबकि चेन गायब हो गईमहिला ने पति प्रेमशंकर ङ्क्षसह को फोन कर घटना से अवगत करायाआरएसएस से जुड़े प्रेमशंकर ङ्क्षसह ने पुलिस को घटना की सूचना दीपुलिस ने अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका

दर्शन करने आई दो महिलाओं की चेन कटी

कपसेठी थाना क्षेत्र के भद्रकाली मंदिर परिसर में दर्शन करने आई दो महिलाओं की सोने की चेन व मंगलसूत्र महिला उचक्कों ने उड़ा दीजौनपुरके सुरेरी थाना क्षेत्र के कोचारी गांव निवासी नंदिनी ङ्क्षसह जब मंदिर में दर्शन कर रही थीं कि तभी उनकी सोने की चेन पर हाथ साफ किया गयाइसी तरह से भानपुर थाना सुरेरी निवासी रंजीता चौहान को भी अपना निशाना बनाते हुए मंगलसूत्र उड़ा दियाइस दौरान दो महिला उचक्कों को दर्शनार्थियों ने पकड़ कर मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दियापकड़ी गई महिलाएं मुगलसराय, चंदौली की बताई गईंपुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

बातों में उलझा कर पर्स ले भागे

कैंट थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर दूरदर्शन में कार्यरत महिला को उचक्कों ने शिकार बनायाछावनी स्थित दूरदर्शन कालोनी निवासी मीरा राय सहायक पद पर कार्यरत हैंवह लाल गिरजाघर के सामने रास्ते पर थीं कि तभी तीन लोग आए और आध्यत्मिक-पूजा पाठ की बात कहकर रोक लियाजीवन में और अच्छा होने की बात कहकर कान के झाले, सोने का लाकेट निकलवा कर पर्स में रखवायाइसके बाद उचक्के पर्स छीनकर भाग गएपर्स में एक हजार रुपये भी थे.

अचेत कर बनाया निशाना

चोलापुर थाना के चंदापुर ग्राम निवासी सावित्री देवी के घर दोपहर बाइक से दो बदमाश पहुंचेवे महिला को गहना साफ कर नया करने का झांसा दियाउनकी बातों में आकर महिला ने सोने के चार कंगन साफ करने के लिए दिएइसके बाद बदमाश तौलिया से उसे साफ करने लगेतौलिया में कोई केमिकल था, जिसे बदमाशों ने महिला को सुंघा दिया, जिससे वह अचेत हो गईइसके बाद बदमाश जेवर लेकर फरार हो गएसावित्री देवी ने पुलिस को घटना के बाबत जानकारी दी.