-बिजली विभाग एक जून से उपलब्ध करायेगा कम ऊर्जा खपत वाले पंखे

-मार्केट से कम दाम पर होंगे उपलब्ध, बिजली के साथ पैसे की भी होगी बचत

VARANASI

अभी तक आपने बिजली विभाग की ओर से सस्ते दर पर उपलब्ध कराये गये एलईडी बल्ब की बेहतरीन रोशनी के साथ बिजली बचत का लाभ उठाया। अब बारी कम बिजली खपत वाले पंखे से शानदार हवा का मजा लेने की है। जी हां, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ईईएएसल ने घरेलू स्तर पर ऊर्जा बचत को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा दक्ष पंखा कार्यक्रम एनईईएएफपी की शुरुआत की है। जिसके तहत बिजली विभाग एक जून से कम ऊर्जा खपत वाले पंखे उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर देगा। यह जानकारी सोमवार को पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अजय कुमार सिंह व एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के आशीष मालवीय ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि कम ऊर्जा खपत वाले पंखे के उपयोग से ब्0 प्रतिशत से अधिक ऊर्जा बचत होगी, जो ब्7ख्.भ् रुपये के बराबर होगी।

चार लाख बांटेंगे पंखे

पूर्वाचल में प्रत्येक वर्ष चार लाख से अधिक और बनारस में 70 हजार पंखों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इस पंखे की कीमत क्फ् सौ रुपये है जबकि बाजार में इसकी क्800 से ख्000 रुपये के बीच है। पंखा वितरण से पूर्वाचल में पीक आवर में क्0 मेगावाट विद्युतभार कम करने में सहायता मिलेगी। पंखे की खासियत यह है कि यह फाइव स्टार रेटेड है और भ्0 वॉट का है। दो साल की गारंटी वाला यह पंखा घरेलू तथा कमर्शियल उपभोक्तओं के लिए उपलब्ध होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईईएसएल से नेहा भटनागर, बृजेश, एमडी के अधिकृत प्रवक्ता राकेश सिन्हा आदि मौजूद थे।

यहां मिलेंगे ऊर्जा दक्ष पंखे

- एमडी ऑफिस गेट के पास

-विद्युत भवन, नगर निगम के पास

- फ्फ् केवी चौकाघाट सबस्टेशन कैंपस

-ख्ख्0 केवी भेलूपुर सबस्टेशन कैंपस -कैश कलेक्शन सेंटर, शिवपुर रेलवे फाटक के पास

-नगरीय विद्युत वितरण खण्ड छह, सारनाथ