-विधानसभा चुनाव को देखते हुए GRP ने स्टार्ट किया कैंपेन

-दूसरे प्रदेश से शराब व कैश ले आने की सूचना के बाद टीम एक्टिव

VARANASI

विधानसभा इलेक्शन के लिए वोटिंग की डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है उसे देखते हुए कैंट स्टेशन, मंडुवाडीह व काशी स्टेशन पर एलर्टनेस बढ़ा दिया गया है। शनिवार को यहां ट्रेन्स से लेकर पार्सल तक की चेकिंग की गई। ट्रेन्स में अवैध शराब सहित कैश लेकर चलने वालों की धरपकड़ के लिए बनी जीआरपी की टीम ने पूरे दिन कैंपेन चलाया। टीम ने ट्रेन के कोचेज के साथ ही पार्सल पैकेट्स की भी जांच पड़ताल की। सीओ जीआरपी कैंट अनिल राय ने बताया कि विधानसभा चुनाव के वोटिंग से पहले बिहार सहित अन्य प्रदेशों से शराब सहित कैश ले आने की खुफिया सूचना के बाद जीआरपी की टीम एक्टिव हुई है।

पार्सल पर्वेक्षक करेंगे सहयोग

कैंट स्टेशन के सीपीएस के मुताबिक जांच कार्य में जीआरपी टीम की पूरी मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी पार्सल बुक हो रहा है उसमें बुकिंग कराने वाले के मोबाइल नम्बर सहित सामानों की डिटेल देखने के बाद ही पैकेट बुक किए जा रहे हैं। ट्रेन्स में लीज पार्सल के एजेंट्स को भी निर्देश दिया गया है। उन्हें बुकिंग के समय पेकेट्स की डिटेल देना आवश्यक है। वहीं अनाधिकृत सामानों की बुकिंग नहीं करेंगे। मुख्य पार्सल पर्वेक्षक कैंट ने बताया कि लीज के पार्सल में होजरी कपड़े, बर्तन, बनारसी साडि़यां, लकड़ी के खिलौने आदि की बुकिंग होती है। इन पैकेट्स पर पूरा डिटेल लिख दिया जाता है।