वाराणसी (ब्यूरो)शिव की नगरी में काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की यात्रा निकली तो पांच हजार भैरवभक्तों की जय-जयकार से काशी गूंज उठीस्वर्णिम रथ पर सवार बाबा कालभैरव की एक झलक पाने के लिए घंटों तपती धूप में भैरव भक्त डिगे नहींजिसने भी एक बार देखा वह अपलक निहारता ही रहामंगलवार को देवाधिदेव महादेव की नगरी में काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के स्वर्ण रजत निर्मित पंचबदन प्रतिमा की भव्य 70वीं शोभायात्रा के अद्भुत पलों को हर भैरव भक्त गलियों में सड़कों पर रुककर दर्शन निहाल हो उठेकाशी के जनप्रतिनिधि, पीठाधीश्वर, सामाजिक व आध्यात्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि स्वर्णकार समाज के लोग तथा काशी के हजारों धर्म परायण जनता स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी की ओर से सन 1954 में निर्मित बाबा काल भैरव के स्वर्ण-रजत प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा का माहौल जो प्रतिवर्ष आषाढ़ सुदी द्वितीया के दिन स्वर्णकार बंधु निकालते हैं, भक्तिमय हो गया.

चौखंभा से निकली शोभायात्रा

शोभायात्रा के प्रारंभ में चौखंभा स्थित काठ की हवेली पर अध्यक्ष कमल कुमार सिंह, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, शोभायात्रा मंत्री जनार्दन वर्मा एवं कमेटी के पदाधिकारियों सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बाबा की आरती उतारीआस्थावानों ने सुबह से ही चौखंभा, कालभैरव क्षेत्र में पहुंच गए थेवहां से भव्य शोभायात्रा निकाली गईशोभायात्रा में आगे ताशा बाजा के साथ ध्वजा पताका लिए श्रद्धालु चल रहे थे तथा 11 छतरी युक्त घोड़ों पर देव स्वरूप धारण किए उनके गणों के साथ बैंड बाजा और पाइप बैंड की धुनों के साथ टोली निकली.

शिव-पार्वती की झांकी

माता काली, मां दुर्गा की प्रतिमाएं भी अपने करतब दिखाते हुए प्रदर्शन कर रही थीं। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, हनुमान जी तथा काली जी सहित अनेक देव स्वरूप शामिल रहीशोभायात्रा के दौरान गोविंदेश्वर महादेव की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा तथा टीम के सदस्य डमरुओं की गडग़ड़ाहट से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर रहे थेरास्ते भर भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया.

11 भूदेवों ने किया पूजन

सायंकाल पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित के आचार्यत्व में 11 भूदेवों ने श्री राम मंदिर में बसंत पूजन कियामंदिर में रात्रि 11 बजे महाआरती तक भक्तों को दर्शन प्राप्त हुए तथा मंदिर प्रांगण से प्रसाद का वितरण होता रहा.

यह रहे शामिल

शोभायात्रा में श्याम सुंदर सिंह, अनुज गौतम, महेश सिंह, संदीप सेठ, जितेंद्र सेठ, संजय सेठ, जनार्दन वर्मा, किशोर सेठ, राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, राज्यमंत्री डॉदयाशंकर मिश्र दयालु, एजीएम हाईकोर्ट सुषमा सोनी, अजय वर्मा लखनऊ, दुर्गा प्रसाद प्रयागराज, पार्षदगण कनकलता मिश्रा, सुरेश चौरसिया, संजय विश्वंभरी, हिमांशु सोनी सैदपुर, पूर्व पार्षदगण संजय शाह, विपुल गुजराती, प्रदीप कसेरा के साथ देवेंद्र सेठ, रोशन गुजराती, प्रभुशंकर सेठ, राकेश वर्मा, सत्यनारायण सेठ, शिव बारात, दिलीप सिंह शामिल रहे.