-प्रमुख सचिव गृह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मातहतों को दिए निर्देश

-कहा, त्यौहारों पर पुलिस बरतें विशेष सतर्कता

VARANASI

प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद प्रमुख सचिव गृह ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। मंडल व जिलों में कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाये जाने पर जोर देते हुए अवैध स्लाटर हाउसों को तत्काल बंद कराने का आदेश दिया। उन्होंने आगामी नवरात्र व अन्य पर्वो को देखते हुए लॉ एंड ऑर्डर और साम्प्रदायिक सद्भाव को बनाये रखने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा।

मैसेजेज को लेकर बरतें सतर्कता

प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे। उन्होंने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा चाक चौबंद किये जाने के साथ ही उत्सव के आड़ में उपद्रव करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। व्हाट्स ऐप ग्रुप और सोशल मीडिया के जरिए वायरल होने वाले मैसेजेज को लेकर विशेष सर्तकता बरतने को कहा। पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने व थानों को दलालों से मुक्त किये जाने के कड़े निर्देश दिये। वाहन चोरी, चैन स्नेचिंग आदि पर रोक के लिए पिकेट ड्यूटी बढ़ाने को कहा। साथ ही ट्रैफिक सिस्टम को स्मूद बनाने पर विशेष जोर दिया। महिलाओं की सुरक्षा हर हाल में हो। साथ ही उन पर होने वाले अपराध पर त्वरित कार्रवाई की जाए। अपराध नियंत्रण के लिये यूपी क्00 वाहनों का संचालन सुचारू रूप से कराने पर जोर दिया। थाना दिवस को प्रभावी बनाने व नेशनल हाइवे पर मौजूद लाइसेंसी शराब दुकानों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बंद अथवा अन्यत्र शिफ्ट कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, डीएम योगेश्वर राम मिश्र, आईजी, डीआईजी व एसएसपी मौजूद रहे।