वाराणसी (ब्यूरो)शहर में सड़कों की क्वालिटी का आलम यह है कि नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा के दौरे से ठीक पहले लहुराबीर में सड़क धंस गईइधर, चंदुआ सट्टïी से लहरतारा सनबीम तक की छित्तुपुर घंटीमील रोड कई वर्षों से बदहाल हैस्कूल बस, एंबुलेंस, बाइक और फोरव्हीलर्स के आवागमन में दिक्कत होती हैमहज दो किमी की दूरी को तय करने में आधे घंटे से अधिक समय लग जाता हैइंटरलॉकिंग रोड के उखडऩे, बीच में बीस से अधिक सीवर के उठने और गड्ढे में धंसे ढक्कन परेशानी का सबब बने हुए हैैं.

अब तो कई स्थानीय निवासी कमर और रीढ़ की हड्डी में दर्द के पेशेंट बन गए हैैंजबकि, यह इंटरलाकिंग रोड कैंट स्टेशन से बनारस स्टेशन पहुंचने का शार्टकट हैइस मार्ग के किनारों पर आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी हैैंरोजाना 20 हजार से अधिक नागरिकों और राहगीरों का आवागमन होता हैलिहाजा, नागरिकों ने जल्द से जल्द पिच रोड के निर्माण की मांग की है.

उखड़ गई इंटरलाकिंग से हादसे

चंदुआ सट्टïी से लहरतारा सनबीम तक की छित्तुपुर घंटीमील रोड कई वर्षों से बदहाल हैकरीब दो किमी की सड़क में 50 से अधिक स्थानों पर इंटरलॉकिंग के सीमेंट वाले पत्थर उखड़कर नष्ट हो गए हैैंइन पत्थरों के हटने से रोड के बीच, साइड और अन्य स्थानों पर गड्ढे बन गए हैैंचंूकि यह रोड सिंगल हैै, जिससे दोनों साइड से आने वाले वाहनों के चलते पास लेने में बाइक व फोरव्हीलर्स गड्ढे में फंसकर घायल हो जाते हैैंसुबह-शाम रोड पर अधिक लोड होता है.

एंबुलेंस-स्कूल बस के आने में परेशानी

चंदुआ सट्टïी से लहरतारा तक की छित्तुपुर घंटीमील रोड के दोनों तरफ हरि नगर, एकता नगर, अशोक नगर समेत करीब दर्जन भर कॉलोनी और पांच से अधिक अपार्टमेंट हैैंयहां निवास करने वाले फैमिली के हजारों बच्चों के स्कूल बस को जर्जर रास्तों से गुजरने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैयही स्थिति एंबुलेंस की भी हैइमरजेंसी में इस मार्ग से पेशेंट को हॉस्पिटल ले जाना खतरे से खाली नहीं होता हैगर्भवती महिलाओं की डिलीवरी आदि के लिए हॉस्पिटल ले जाना तो बहुत रिस्की होता है.

दो स्टेशन के शॉर्टकट में सैकड़ों कट

स्टेशनरी शॉप चलाने वाले राजेश कुशवाहा बताते हैैं कि छित्तुपुर घंटीमील रोड पांच वर्ष से अधिक समय से बदहाल हैरोड के टूटने से बने गड्ढों में वाहन के पलटने से कई बार तो जानलेवा हादसे भी हुए हैैंकैंट से मंडुआडीह मेन रोड पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती हैलिहाजा, आटो, -रिक्शा और टैक्सी चालक इधर से जल्दबाजी में पैसेंजर को स्टेशन पहुंचाते हैैंरोड की हालत अच्छी नहीं होने से इनका भी सफर अब सुरक्षित नहीं रहा हैैं.

उभरा दर्द, फ्लैट चेंज करने पर विचार

छित्तुपुर घंटीमील रोड इलाके में स्थित हरि नगर में रेंट पर रहने वाले उपेंद्र प्रताप बताते हैैं कि इस रोड से आफिस आने-जाने भर से मेरे रीढ़ की हड्डी का मर्ज फिर उभर गया हैरास्ता इतना बदहाल है कि कितने भी आराम से बाइक लेकर आवागमन करें, लेकिन रोड के गड्ढों और उबड़-खाबड़ सीवर ढक्कन से टकराकर कमर, शोल्डर और रीढ़ की हड्डी में दर्द उभरने लगा हैरास्ता जल्दी नहीं बना तो फ्लैट ही चेंज करना पड़ेगाइनके अलावा अन्य नागरिकों को भी हड्डी से जुड़ी परेशानियां बढऩे लगी है

छित्तुपुर घंटीमील रोड पांच वर्षों से अधिक समय से बदहाल हैहमलोगों ने कई बार लिखित और मौखिक शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की गईलेकिन, इस मार्ग की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया हैस्थिति बद से बदतर हो गई हैलिहाजा, जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत की जाए.

-कृष्ण कुमार मौर्यवंशी, नागरिक

सबसे बड़ी समस्या सीवर का अव्यवस्थित ढक्कन हैैंकोई रोड से आधा फुट उठा हुआ है तो कई रोड बेस से 20-25 सेमीजमीन में धंसे हुए हैैंइमरजेंसी में एंबुलेंस और टैक्सी से किसी पेशेंट को सकुशल हॉस्पिटल पहुंचाना भी चुनौती बन गया है.

-चंदन सिंह, नागरिक

सड़क बदहाल हैये सभी को पता हैहाल ही में विधानसभा का इलेक्शन बीता हैसभी प्रत्याशी दावा कर रहे थे कि डामर-पिच रोड का निर्माण हमारी प्राथमिकता में हैजनता परेशानी झेलते हुए सब कुछ देख रही हैहमारे धैर्य का इम्तिहान नहीं लिया जाएरोड बनवाया जाए.

-विशाल मौर्य काशी, यूथ

देश-विदेश में हल्ला है कि बनारस शहर स्मार्ट हैइससे बढिय़ा सड़कें गांवों की हैनगर निगम के अधिकारी से मांग है कि इंटरलॉकिंग रोड के जर्जर होने से हजारों नागरिकों को आवागमन में बड़ी परेशानी हो रही हैनिर्माण कार्य में अब और देर नहीं किया जाए.

-शुभम श्रीवास्तव, नागरिक

स्मार्ट होते शहर में हमलोगों के इलाकों का अधिकारी जान-बूझकर विकास नहीं कर रहे हैैंक्या हम लोग अन्य शहरियों की तरह टैक्स नहीं देते हैैंआए दिन रोड पर गिरकर बच्चे और बुजुर्ग चोटिल हो रहे हैैंइसकी जिम्मेदारी नगर निगम के अफसर लेंगेहमारी मांग है कि जल्द रोड का निर्माण कार्य कराया जाए.

-अजय यादव, नागरिक

चंदुआ से सनबीम लहरतारा तक की घंटीमील रोड के बदहाल होने की जानकारी मिली हैमैैं निर्माण विभाग टीम को भेजकर रोड की बदहाली का मुआयना कराता हूंनागरिकों की सेफ्टी और सुविधा हमारी प्राथमिकता में हैनिर्माण विभाग टीम की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

-दुष्यंत मौर्य, एडिशनल कमिश्नर, नगर निगम