-पिंडरा में स्कूल के सामने लगने वाली अवैध मछली मंडी को लेकर टीचर्स ने पुलिस को ही खड़ा किया कटघरे में

VARANASI

एसपीआरए के निर्देश पर ग्रामीण थानों में तैनात बीट सिपाहियों की ओर से अपने अपने क्षेत्रों में लगाई जा रही चौपाल में अब पुलिस वालों पर ही आरोप लग रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया गुरुवार को जूनियर हाईस्कूल फूलपुर कैंपस में लगी जन चौपाल में सामने आया। यहां के टीचर्स व ग्रामीणों ने जन चौपाल के औचित्य पर ही सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि स्कूल के सामने ही अवैध ढंग से मछली बाजार लगता है। इसके कारण पूरा स्कूल कैंपस नर्क बना हुआ है। इसे हटाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका है लेकिन पुलिस ने इस शिकायत को संज्ञान नहीं लिया। वहीं चौपाल में कई ग्रामीणों ने भी अवैध कब्जा व शौचालय का मुददा उठाया। चौपाल एसआई मुरलीधर व कांस्टेबल भीम प्रसाद ने लगायी थी। वहीं एसओ कपसेठी अखिलेश मिश्रा ने भी कुत्तुपुर गांव में गुरुवार को चौपाल लगाई। चौपाल में जमीन विवाद से जुड़े ज्यादा मामले सामने आये।