-राज्यमंत्री डॉ। नीलकंठ तिवारी ने लगाया जनचौपाल

-आला अधिकारियों की मौजूदगी में जनता ने बताया अपना दर्द

VARANASI

उत्तर प्रदेश के विधि-न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री डॉ। नीलकंठ तिवारी शनिवार को भेलुपूर स्थित जलकल परिसर में पेयजल एवं सीवरेंज की समस्या के समाधान के लिए आयोजित जन चौपाल में जनता की समस्याओं से रूबरू हुए। इनके निस्तारण को संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। नगरवासियों ने पेयजल एवं सीवरेज की समस्याओं को सबके सामने रखा। ऑफिसर्स ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान एक सप्ताह में हो जाएगा। मंत्री डॉ। नीलकंठ तिवारी ने जन चौपाल में आयी समस्याओं का कम्प्यूटरीकरण सूची तैयार कर युद्वस्तर पर अभियान चलाकर एक सप्ताह के अन्दर हर हालत में निस्तारण किये जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

शुरू करें मेन फीडर

मेन फीडर में पानी न भरने के कारण पेयजलापूर्ति बाधित होने की जानकारी पर राज्यमंत्री ने निर्देश दिया कि उसे शुरू करें और जहां भी लिकेज हो, उसे भी दूर करें। उन्होने एक सप्ताह के अन्दर ओवरहेड टंकियों में पानी पहूंचाने का भी निर्देश दिया। ताकि 80 से 90 फीसदी पेयजल की समस्या का समाधान हो सके। बड़ी गैबी व चौक सहित पक्के महाल में सिल्ट सफाई एक सप्ताह के अन्दर कराकर पेयजलापूर्ति सामान्य किये जाने का भी निर्देश दिया। इन क्षेत्रों में सिल्ट सफाई के लिए जलकल के सचिव आरएस सक्सेना द्वारा धनाभाव की समस्या बताये जाने पर मंत्री ने कमिश्नर से अवस्थापना निधि से धनराशि मुहैया कराये जाने को कहा। कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने नगर आयुक्त को क्भ् लाख की धनराशि नगर निगम से जलकल को रविवार तक उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया।

जन चौपाल में नगर प्रमुख रामगोपाल मोहले, विधायक रवीन्द्र जायसवाल भी मौजूद रहे।