वाराणसी (ब्यूरो)25 दिसंबर को पूरी दुनिया में बड़े ही धूमधाम से क्रिसमस मनाया जाता हैइस दिन का इंतजार ईसाई धर्म के लोग पूरे साल करते हैइस दिन को ईसाई धर्म के लोग प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस के रूप में बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैक्रिसमस की खास बात ये भी है कि सभी धर्म के लोग इसे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं

अलग तरह से सेलीब्रेट

दुनिया भर के देशों में क्रिसमस अलग अलग तरीकों से सेलिब्रेट किया जाता हैक्रिसमस को लेकर सभी देशों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैंपर क्या आपको पता है कि क्रिसमस के पहले दुनिया के ऐसे कई देश हैं, जहां ब्लू क्रिसमस भी मनाया जाता हैगुरूवार को ब्लू क्रिसमस के मौके पर बनारस के सभी चर्च की रौनक देखने लायक थीहर कोई यीशु मसीह की भक्ति में डूब गया था.

जगमगा उठे चर्च

गुरूवार को ब्लू क्रिसमस के मौके पर लाइटों से जगमगा रहे चर्च की खूबसूरती देखने लायक थीबनारस के सभी चर्च को बड़े ही आकर्षक रूप से सजाया गया थाचर्च के अंदर प्रवेश करते ही पूरे चर्च को फूलों से सजाया गया था वही यीशु मसीह के भक्ति गीत गाए जा रहे थेलाल गिरजाघर हो या सीएनआई चर्च गुरुवार को सभी चर्च में लोगों के आने जाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहाचर्च में बच्चों द्वारा यीशु मसीह के जीवन से जुड़ा नाटक प्रस्तुत किया गया और साथ ही क्रिसमस ट्री को भी सभी लोगों ने मिलकर सजाया.

इसलिए मनाते ब्लू क्रिसमस

मुख्य रूप से ब्लू क्रिसमस पश्चिमी ईसाई परंपरा है, इसे साल की सबसे लंबी रात भी कहा जाता हैब्लू क्रिसमस 21 दिसंबर को मनाया जाता हैजिस तरह क्रिसमस पर बाजारों, गिरजाघरों को सजाया जाता है उसी तरह ब्लू क्रिसमस पर भी रौनक रहती है, लेकिन इस क्रिसमस को मनाने का तरीका कुछ अलग होता हैब्लू क्रिसमस मनाने का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों और लोगों को सहानुभूति देना है, जिन्होंने हाल ही में अपने किसी करीबी को किसी दुर्घटना में खोया है या वे जो अपनी जिम्मेदारियों की वजह से आम लोगों की तरह अपने परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद नहीं ले पाते हैं.

की गई प्रार्थना सभा

क्रिसमस आम तौर पर सभी के लिए खुशी का समय होता है, जिसको लेकर सजावट की जाती है, पार्टियां होती हैं और एक दूसरे को गिफ्ट दिए जाते हैंबहुत से लोगों को यह एहसास नहीं है कि ऐसे भी लोग हैं जो कि छुट्टियों में भी हम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अपनी छुट्टी नहीं ले पाते हैंजैसे पुलिस कर्मचारी, डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी, उन्हीं लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करने के लिए ब्लू क्रिसमस मनाया जाता हैब्लू क्रिसमस के मौके पर ईसाई धर्म के लोगो ने उन सभी लोगो के लिए प्रार्थना की जिन्होंने अपने किसी खास को खो दिया है और बीमार या परेशानियों से घिरे व्यक्तियों के लिए भी प्रार्थना की गईसभी ने यीशु मसीह के सामने प्रार्थना गीत गाया.