वाराणसी (ब्यूरो)श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा अभेद्य होगीहर महत्वपूर्ण प्वाइंट पर सुरक्षाकर्मी तो मौजूद रहेंगे ही चप्पे-चप्पे पर उनकी नजर रहेगीमंदिर की हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देने और उस पर चर्चा के लिए शनिवार को पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने सीआइएसएफ कमांडेंट के साथ बैठक कीइसमें पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा दिखाई

निभाएगी प्रमुख भूमिका

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में सीआइएसएफ प्रमुख भूमिका निभाएगीइसकी तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी हैदुनिया भर की आस्था के केन्द्र बाबा विश्वनाथ के धाम की सुरक्षा कैसी होगी इसे लेकर पुलिस आयुक्त ने एयरपोर्ट सीआईएसएफ कमांडेंट अजय कुमार सहित सुरक्षा से जुड़े अन्य विशेषज्ञ अधिकारियों संग बैठक कीइसमें सीआइएसएफ कमांडेंट ने पावर प्रेजेंटेशन के जरिए सुरक्षा घेरा का प्रस्तुतीकरण दिया

अत्याधुनिक उपकरणों लगेंगे

बताया कि चार स्तर में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगेमंदिर में प्रवेश के प्रमुख द्वार के साथ अन्य प्रमुख प्वाइंट पर भी अनुभवी और तेज अधिकारियों व जवानों को तैनात किया जाएगासभी सुरक्षा से जुड़े अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगेइसके साथ पूरा परिसर एचडी सीसीटीवी कैमरों से लैस होगाजवानों के बीच कम्यूनिकेशन की बेहतर व्यवस्था होगीसुरक्षा का इंतजाम ऐसा होगा कि किसी भी आपात स्थिति तो तत्काल संभाल लिया जाएगा

बताया गया प्लान

पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की नए सिरे से सुरक्षा का खाका खींचा जा रहा हैसीआइएसएफ के विशेषज्ञ दल की ओर से धाम के चारों तरफ कैसी सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए उसका प्लान बताया गया हैसीआइएसएफ अभी हवाई अड्डे से लेकर अन्य प्रमुख स्थानों की सुरक्षा कर रही हैविश्वनाथ मंदिर में पुलिस के साथ तीन कंपनी सीआरपीएफ सुरक्षा में तैनात हैइसके साथ ही स्पेशल कमांडो दस्ता भी मौजूद रहता है.