विसर्जन और मुहर्रम जुलूस को लेकर 22 से लेकर 25 अक्टूबर तक शहर के हर इलाके में रहेगा रुट डायवर्जन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अगर आपने 22 से 25 अक्टूबर तक किसी काम से कहीं जाने की प्लैनिंग की है तो बेहतर होगा कि निर्धारित वक्त से पहले घर से निकलें क्योंकि आपको कई जगहों पर परेशानी उठानी पड़ेगी। इससे आपका लेट होना तय है। वजह है प्रतिमा विसर्जन और मुहर्रम जुलूस को लेकर इन चार दिनों तक तगड़ा रुट डायवर्जन रहेगा। रूट डायर्नजन की जो प्लानिंग है वो कुछ इस प्रकार है

- लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन, विशेश्वरगंज तिराहा, मछोदरी, प्रहलादघाट तथा भदऊं मार्ग पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा

- इस मार्ग पर यातायात को प्रतिबंधित करने के लिए भदऊं चुंगी, जलालीपुरा क्रॉसिंग, कज्जाकपुरा रेलवेक्रॉसिंग, गोलगड्डा पर बैरियर लगा कर वाहनों को अन्दर की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

- लहुराबीर आने वाले वाहनों को मलदहिया की तरफ मोड़ दिया जायेगा जहां से इंग्लिशिया लाइन या सिगरा की तरफ से लोग जायेंगे

- अस्सी की तरफ से सोनारपुरा होकर गोदौलिया की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा से भेलूपुर की तरफ मोड़ दिया जायेगा - ये वाहन आईपी विजया मॉल से कमच्छा होकर जायेंगे

- रथयात्रा की ओर से लक्सा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को गुरूबाग तिराहे से मोड़ दिया जायेगा

- ये वाहन नीमा माई तिराहा, कमच्छा होकर जायेंगे

- भेलूपुर से रेवड़ी तलाब की तरफ आने वाले वाहनों को भेलूपुर थाने से मोड़ दिया जायेगा

- ये वाहन विजया होकर अपने गंतव्य स्थान को जायेंगे

- लहुराबीर चौरहे से बेनिया तिराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को लक्सा की तरफ मोड़ दिया जायेगा

- ये वाहन गुरूबाग होकर जायेंगे

- भदऊं चुंगी से सभी प्रकार के वाहनो को प्रह्लादघाट की तरफ नहीं आने दिया जायेगा

- चंदौली मुगलसराय होते हुए वाराणसी की तरफ आने वाले वाहनों को पड़ाव तिराहा से रामनगर होते हुए विश्वसुन्दरी पुल हाई-वे की तरफ मोड़ दिया जायेगा

- ये वाहन हाई-वे से मोहनसराय से होकर नगर क्षेत्र मे प्रवेश करेंगे

- नो-इण्ट्री खुलने का समय रात 10.00 बजे के स्थान पर रात 12.00 बजे से होगा जो सुबह 05.00 बजे तक लागू रहेगा

- नो-इण्ट्री के समय आरएफसी, पीसीएफ, तेल टैंकर तथा गैस की गाडि़या भी प्रतिबन्धित रहेंगी

- यह व्यवस्था 21.10.2015 से दिनांक 25.10.2015 तक प्रभावी रहेगी

- नो-इण्ट्री स्थल मोहनसराय थाना रोहनिया, पुलिस चौकी हरहुआ थाना बड़ागांव, मोहांव चौराहा थाना चोलापुर तथा थाना चौबेपुर से उपर्युक्त नो-इण्ट्री अवधि मे कोई भी वाहन शहर के अन्दर प्रवेश नही करेगा।