-शहर में PM के कार्यक्रम के मद्देनजर हुआ रूट डायवर्जन, 24 -अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से प्रोग्राम खत्म होने तक रहेगा लागू

VARANASI

पीएम के ख्ब् अक्टूबर के प्रस्तावित दौरे के दौरान शहर में स्मूथ ट्रैफिक रहे इसके लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। रूट डायवर्जन सोमवार की दोपहर क्ख् बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

-इस दिन डाफी की तरफ से किसी भी बड़े वाहन को बीएचयू व डीएलडब्ल्यू की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।

- नरिया तिराहे की तरफ से कोई भी बड़ा वाहन डीएलडब्ल्यू की तरफ नहीं जा सकेगा। इन वाहनों को बीएचयू रविदास गेट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

-चितईपुर पुलिस चौकी से किसी भी वाहन को सुंदरपुर तिराहे की तरफ न भेजकर अमरा अखरी की तरफ से निकाला जाएगा।

- भिखारीपुर तिराहे से किसी भी वाहन को डीएलडब्ल्यू की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को चितईपुर-बीएचयू की तरफ मोड़ा जाएगा।

-महमूरगंज तिराहे से डीएलडब्ल्यू की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। इन वाहनों को महमूरगंज तिराहे से रथयात्रा अथवा मंडुवाडीह चौराहे की तरफ मोड़ा जाएगा।

-मंडुवाडीह चौराहे से प्रत्येक वाहन को महमूरगंज व रथयात्रा की तरफ एवं मोढ़ैला तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

- मोढै़ला तिराहे से मंडुवाडीह की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।

-लहरतारा चौराहे से किसी भी वाहन को डीएलडब्ल्यू की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

-मरीमाई से कोई भी वाहन अंधरापुल की तरफ नहीं जा सकेगा। इन वाहनों को तेलियाबाग की तरफ मोड़ा जाएगा।

-इंगलिशिया लाइन की तरफ से कैंट की तरफ किसी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को मलदहिया की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

-बाबतपुर पुलिस चौकी की तरफ से किसी भी भारी व मध्यम श्रेणी के वाहन को शहर की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को बड़ागांव- कपसेठी की तरफ मोड़ दिया जाएगा।