- दीवाली है पास, रंग रोगन के बाजार में आया बहुत कुछ खास

- सिल्क लग्जरी, टेक्सचर और ऑल स्केप कलर है मार्केट में हटकर

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

नवरात्र के बाद दशहरा और दशहरे के बाद शुरू हो जाती है दीवाली की तैयारी। नये कपड़े, घर के कुछ नया और सबसे जरुरी घर की सफाई। इसी चाहत में लोग हर साल हजारों रुपये खर्च कर घर की रंगाई-पुताई करवाते हैं। तेजी से बढ़ते इस टे्रंड के कारण पेंट कम्पनियों ने अब मार्केट में ऐसी ऐसी चीजें लॉन्च कर दी हैं जो न सिर्फ आपके घर को अलग लुक देता बल्कि स्टेटस सिंबल भी बनता जा रहा है। रॉयल लग्जरी, टेक्सचर और इस बार मार्केट में धूम मचा रहा थ्री इन वन आल स्केप कलर लोगों को खूब भा रहा है। तो क्या सोच रहे हैं अभी वक्त है दीवाली में आप भी कुछ नया ट्राई करिये अपने घर के लिए ताकि दीवारे बोल उठे।

दीपावली पर कभी रंगाई-पोताई के काम में चूना और डिस्टेंपर का यूज अब पुराना हो चला है। लोग इससे बेहतर की चाह में बाजार में अलग अलग ऑप्शन की तलाश करने लगे हैं। इसलिए जरूरी है कि इस दीपावली पर जब आप अपने घरों को रंगे तो ये ध्यान रखें कि वो आपको सुकून दे। इसी वजह से पेंट कम्पनियों ने मार्केट में एक से बढ़कर एक पेंट की रेंज उतार दी है। ब्रैंडेड कम्पनियों से लेकर लोकल कम्पनियों के पेंट बाजार में हर रेंज में मौजूद हैं।

कहीं भी लगाओ इस पेंट को

हर बार बाजार में कुछ नया जरूर आता है। पिछले बार टेक्सचर और सिल्क पेंट का दबदबा था तो इस बार मार्केट में आल स्केप कलर आ गया है। यह थ्री इन वन कलर की रेंज बेहद खास और डिफरेंट है। मैदागिन स्थित पेंट कारोबारी दीपक बताते हैं कि आल इन वल कलर की खासियत ये है कि ये लकड़ी, लोहा दीवार कहीं भी लगाया जा सकता है। सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये कलर कम से कम दस साल तक चलते हैं। इसकी रेंज ज्यादा है और 2000 से लेकर आठ हजार रुपये तक एक लीटर से पांच लीटर तक के डिब्बे मौजूद हैं। पेंट कारोबारी अविनाश खन्ना ने बताया कि सिल्क लग्जरी पेंट भी लोगों की पहली पसंद है। इसकी खासियत यह है कि दीवार में लगने के बाद इससे एक खास ग्लॉसी शाइनिंग और लग्जूरियस लुक मिलता है। साथ ही ये वॉटर प्रूफ भी है। यानि यदि कोई दाग-धब्बा लग जाये तो उसे आप पानी से धो सकते हैं।

बदल गई पसंद

हर साल दीपावली पर लोग इस सोच के साथ साफ-सफाई करते हैं कि स्वच्छ घर में ही लक्ष्मी का वास होता है। लिहाजा लोग इस समय अपने घरों में रंग-पेंट कराने में जी-जान से जुट गए हैं। मगर अब इनकी पसंद भी काफी हद तक बदल चुकी है। मैदागिन स्थित पेंट व्यवसायी धीरज जायसवाल बताते हैं कि जहां मैक्सिमम लोग नॉर्मल डिस्टेम्पर को लाइक कर रहे हैं। वहीं खुद को हाई-फाई दिखाने की चाहत में लोग सिल्क लग्जरी इमल्सन प्लास्टिक पेंट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ये पेंट हैं तो महंगे लेकिन इस साल ये लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।

बहुत कुछ है बाजार में

- हर पसंद के लिए बाजार में पेंट रेंज है

- इसकी शुरुआत 440 रुपये लीटर से शुरू है

- कुछ और डिफरेंट दिखाने के लिए रायल प्ले पेंट भी मौजूद है

- वहीं अगर बजट कम है और आपकी चाहत लग्जरी लुक पाने की है तो आप ईजी क्लीन पेंट, बाइसन डिस्टेम्पर का भी यूज कर सकते हैं।

- डिस्टेम्पर प्रति पैकेट 30 से 45 रुपये में भी मौजूद हैं।

- ब्रांडेड व्हाइट डिस्टेंपर (20 किलो)- 810 से 1100 से रुपये में मौजूद है

- लोकल व्हाइट डिस्टेंपर (20 किलो) 750 से 800 रुपये में मौजूद है

- ब्रांडेड इंटिरियर इमल्सन (20 लीटर) 1800 -6800 रुपये की रेंज में है

- ब्रैंडेड आयल पेंट प्रति लीटर (प्लास्टिक) 240 से 275 रुपये में उपलब्ध है

- नॉर्मल पेंट प्रति लीटर 125 से 130 रुपये में मिल जायेगा

- वहीं अगर आप घर की बाहरी दीवारों पर भी पेंट कराना चाहते हैं तो इसके लिए भी कई ऑप्शन हैं

- इनमें मेन है वेदर कोर्ट या वॉल मस्ता।

-वेटर कोर्ट पेंट बाहरी दीवारों को अलग लुक देता है और दस साल तक इसकी लाइफ है जबकि वॉल मस्ता की लाइफ तीन साल है।

- वेदर कोर्ट ऑल गार्ड की 20 लीटर की बाल्टी 6300-6500 रुपये में मौजूद है।

- जबकि वॉल मस्ता की 20 लीटर की बाल्टी 2700-3000 रुपये में मौजूद है।

- वहीं कई कम्पनियों पेंट पर दो से पांच साल की गारंटी भी दे रही हैं

- सिल्क लग्जरी पेंट से लेकर और भी कई दूसरे तरह के पेंट आपको मैदागिन, महमूरगंज इलाके में आसानी से मिल जाएंगे।