-मंडुवाडीह व भेलूपुर में चार घरों में चोरों ने मारा हाथ

-लाखों की ज्वेलरी समेत हजारों रुपये कैश को भी किया पार

VARANASI

ठंड के दस्तक देते ही चोरों की एक्टिविटी भी बढ़ गई है। डेली एक दो एक दो जगहों पर हाथ मार रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। ताजा घटना सोमवार की रात में मंडुआडीह व भेलूपुर थाना क्षेत्रों में हुई। यहां धमके चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया और लाखों का माल पार कर दिया।

एक जगह नहीं गली दाल

डीरेका के जलालीपट्टी निवासी नीलमणि सत्येंद्र सिंह ख्क् अक्टूबर को परिवार के साथ गाजियाबाद अपने गांव गए हुए थे। इस बीच सोमवार की रात उनके क्वार्टर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने आलमारी में रखे तीन लाख रुपये के आभूषण समेत म्0 हजार कैश पर हाथ साफ कर दिया। सत्येंद्र के वापस लौटने पर उनको चोरी की जानकारी हुई। इसके अलावा जब्बार के यहां भी चोरी की घटना हुई। चोर उनके क्वार्टर का ताला तोड़ अंदर से किचन के सभी बर्तन उठा ले गए। चोरों ने अंदर के कमरे का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। पड़ोस में आरपीएफ के सिपाही के यहां भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। वहीं बजरडीहा (भेलूपुर) निवासी मोहम्मद मोहसिन किरायेदार व बेटे के भरोसे मकान को छोड़ कर तीजा का जुलूस देखने मदनपुरा गए थे। कुछ देर बाद किरायेदार व बेटा भी मकान में ताला बंद कर कहीं चले गए। इस बीच चोर छत के रास्ते मकान में घुसे और कमरे व आलमारी का ताला तोड़कर ख्ख् हजार रुपये कैश समेत 70 हजार रुपये के गहनों को चुरा ले गए। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सिर्फ खानापूर्ति कर चलती बनी।