- पिछले महीने चकिया के वॉर्ड नं सात कालिका धाम कॉलोनी में हुई थी चोरी

- पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोगों ने उठाए सवाल

CHANDAULI: नगर के कालिका धाम कॉलोनी में पिछले महीने हुई चोरी का खुलासा नहीं होने से परिजनों का धैर्य जबाब दे गया। शनिवार को अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से परिजन व कार्यकर्ता नगर स्थित बापू प्रतिमा के समक्ष अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नगर के वॉर्ड नंबर 7 कालिका धाम कॉलोनी निवासी सूरज चौहान के घर से ख्0 मई की रात चोर दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात व नगदी उठा ले गए थे। कोतवाली में अपराध संख्या क्क्फ्/क्म् दर्ज हुआ। बावजूद इसके आज तक पुलिस घटना का पर्दाफाश नहीं कर सकी।

सिर्फ मिल रहा है आश्वासन

पीडि़त गृहस्वामी सहित परिजन पुलिस अधिकारियों के यहां इस बीच गुहार लगाते रहे। लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। वक्ताओं ने कहा कि ऐसी स्थिति में साफ होता है कि पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है। धरना सभा से चेतावनी दिया कि चोरी का माल बरामद करते हुए चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने तक अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। इसके पूर्व अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में कार्यकर्ता व पीडि़त परिवार के सदस्य पुलिस प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठे। धरना नरोत्तम चौहान, सिपाही , बजरंगी चौहान, काशी ¨बद, कलावती देवी, बसंती देवी, सूरज चौहान, किशन, लालमनी विश्वकर्मा, मारकंडे सिंह, दिनेश समेत तमाम कार्यकर्ता बैठे रहे।