- सकलडीहा तहसील परिसर में बकायेदारों के जब्त वाहनों का नहीं हो रहा निस्तारण

CHANDAULI: प्रशासन की उदासीनता के चलते सकलडीहा तहसील में कई वाहन धूल फांक रहे हैं। तहसील के बड़े बकायेदारों के वाहन प्रशासन जब्त कर परिसर में खड़ी कर देता है। लेकिन अधिकारी मामले का निस्तारण न होने पर समय से उन वाहनों का नीलामी में दिलचस्पी नहीं दिखाते। इससे वर्षों से खड़े ये वाहन परिसर में ही सड़ जाते हैं।

नहीं होती निलामी

राजस्व बकाएदारों पर कार्रवाई के तहत प्रशासन समय-समय पर उनके वाहन जब्त कर तहसील परिसर में खड़ी कर लेते हैं। मौजूदा समय में भी तहसील प्रशासन ने क्षेत्र के दो बड़े बकायेदारों का वाहन जब्त किया हुआ है। राजस्व वसूली के जिस उद्देश्य को लेकर प्रशासन उक्त कार्रवाई करता है। वह उन्हीं की उदासीनता से सफल होता नहीं दिखता। समय पर मामले के निस्तारण न होने पर उचित प्रावधान के तहत वाहनों की नीलामी कर राजस्व वसूला जाना चाहिए। लेकिन वर्षों तक कार्रवाई न होने के कारण वाहन धूप व बरसात में सड़ते चले जा रहे हैं। इस बाबत तहसीलदार सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि वाहनों की नीलामी के लिए आरटीओ विभाग को पत्र कई बार भेजा जा चुका है। लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण तहसील प्रशासन नीलामी प्रक्रिया शुरू नहीं कर पा रहा है।

फोटो परिचय ख्भ् सीएचए0फ् चंदौली।