-विद्यापीठ के स्टूडेंट्स ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर की मांग

-विश्व हिंदू परिषद का डेलिगेशन SSP से मिला

VARANASI

व्यवसायी नेता प्रमोद निगम के हत्यारों को गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर शुक्रवार को विद्यापीठ के छात्र नेताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया। वहीं विश्व हिंदू परिषद का एक डेलिगेशन एसएसपी नितिन तिवारी से मिलकर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे। अल्टीमेटम के ख्ब् घंटे का वक्त खत्म होने के बाद फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समित एक बार फिर धरने पर बैठ गया।

पुलिस से हुई नोकझोंक

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों स्टूडेंट्स जिला मुख्यालय पहुंचे। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने का प्रयास किया। इस पर वहां तैनात सिपाहियों ने गेट बंद कर दिया जिससे वे और आक्रोशित होकर नोकझोंक करने लगे। पुलिस के समझाने पर वे मांग पत्र देने की बात करने लगे। जिला प्रशासन की तरफ से पहुंचे प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपने के बाद छात्र लौट गए। डेलिगेशन में समीर कुमार मिश्रा, धीरज कुमार, अभय प्रताप सिंह, शिवम राज श्रीवास्तव, गौरव राय, अविनाश जायसवाल आदि शामिल थे। उधर, विश्व हिंदू परिषद काशी महानगर अध्यक्ष कन्हैया सिंह व आनंद सिंह के नेतृत्व में पहुंचे डेलिगेशन को एसएसपी ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया। न्याय दो अभियान के तहत फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समित ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक बार फिर जवाहर नगर पार्क में धरना शुरू कर दिया। धरने की अध्यक्षता छावनी परिषद के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने की। इस दौरान राजेन्द्र सिंह, मनोज अग्रहरि, नूर मोहम्मद, रोशन अग्रहरि, अरविंद आदि मौजूद रहे।