वाराणसी (ब्यूरो)स्मार्ट सिटी को चकाचक रखने के लिए 13 हजार सफाईकर्मियों की जरूरत है, लेकिन वर्तमान सिर्फ 6 हजार ही कार्यरत हैैंऐसे में स्वच्छता की रफ्तार धीमी पड़ गई हैहालांकि स्वच्छता की अलख जगाने को सरकार से लेकर प्रशासनिक अमला एड़ी-चोटी तक का जोर लगा दिया है लेकिन मैनपावर की कमी के चलते यह संभव होता नहीं दिख रहा हैयही नहीं चुनाव के दौरान नगर निगम की सीमा का भी विस्तार कर वार्डों की संख्या 90 से बढ़ाकर 100 कर दिया गया.

नगर निगम के पास मैनपावर का टोटा

नगर निगम में पहले ही मैनपावर की कमी थीसीमा का विस्तार होने के बाद और मैनपावर की शॉर्टेज हो गईबनारस श्हर की सफाई-व्यवस्था सिर्फ छह हजार सफाईकर्मियों के कंधे पर है, जबकि शहर की पापुलेशन को देखते हुए जरूरत है करीब 13 हजार सफाईकर्मियों कीतभी काशी क्योटो की तरह नजर आएगीऐसा कहना है कि नगर निगम के अफसरों का.

मेन सड़कों पर ही सफाई

काशी में स्वच्छता अभियान को काफी धार दिया जा रहा हैहर गली, हर मोहल्ला चकाचक और सड़क लकदक दिखे इसके लिए 24 घंटे सफाईकर्मी झाडू लेकर तैनात रहते हैंयह सिनेरियो सिर्फ मेन सड़कों पर ही नजर आता हैकालोनियों में जाने पर सफाई तो कम, गंदगी ज्यादा नजर आती हैइसके पीछे वजह सफाईकर्मियों की संख्या कम होना बताया जा रहा है.

आठ जोन में स्टाफ की जरूरत

नगर निगम सीमा का विस्तार होने के बाद पांच से बढ़कर आठ जोन हो गए हैैंइनमें आदमपुर, भेलूपुर, दशाश्वमेध, कोतवाली, वरुणापार, ऋषि मांडवी, सारनाथ व रामनगर शामिल हैंपांच जोन में स्टाफ हंै लेकिन तीन नए जोन में कम्प्यूटर ऑपरेटर, लिपिक से लेकर अफसरों की तैनाती होगी तभी कार्य सुचारू रूप से चल सकता हैइसके अलावा इन जोन में फर्नीचर, टेबल, कुर्सी की भी जरूरत पड़ेगीपब्लिक आएगी तो कहां बैठेगी.

सफाईकर्मियों की तैनाती के लिए बात चल रही हैनगर निगम सीमा का भी विस्तार हो चुका हैइन वार्डों में भी सफाईकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

शिपू गिरी, नगर आयुक्त

पहडिय़ा मंडी में लगा कूड़े का ढेर

बरसात के बीच पहडिय़ा मंडी में चारों ओर कूड़ा पसरा पड़ा हैकई जगह कूड़े का ढेर भी लगा हैइससे कारोबारियों के साथ ही ग्राहकों को भी काफी समस्या झेलनी पड़ रही हैवास्तव में इस समय आम सहित अन्य फलों के खराब होने पर वहीं कूड़े का ढेर बना दिया जा रहा हैइससे पूरे परिसर में दुर्गंध आ रही हैइस संबंध में पूछने पर मंडी के सचिव देवेंद्र वर्मा ने बताया कि कूड़े से होने वाली समस्या के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाएनपी ङ्क्षसह से मुलाकात की हैमंडी में व्याप्त गंदगी और कूड़े के ढेर से होने वाली समस्या के बारे में उन्हें जानकारी दी गई हैउन्होंने जल्दी ही नगर निगम के माध्यम से कूड़े के ढेर को हटाने का आश्वासन दिया है.