वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में दो महीने से जबरदस्त गर्मी, हीटवेव और उमस से नागरिकों का जीना दुश्वार हो गया हैफिलहाल के दिनों में मौसम ने पब्लिक को मोहलत तो दी है लेकिन उमस अब भी बरकरार हैमौसम सुहाना बना हुआ हैआसमान पर छाए बादल और नम हवाओं के कारण जहां तापमान में गिरावट देखने को मिली वहीं धूप का असर कमजोर होने से गर्मी का असर कम हैतापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई हैमौसम में आए बदलाव से शुक्रवार को वाराणसी में लगातार दूसरे दिन भी बादल छाए हुए हैंजिससे लोगों को सुकून मिला हैगंगा घाटों और पर्यटन स्थलों पर भीड़भाड़ बढ़ी गई हैअधिकतम तापमान में लगभग 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.

अब आने वाला है मानसून

शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयामौसम विज्ञानी प्रोएसएन पांडेय ने बताया कि शहर के आसमान में बादल बनने से हल्की गरज और चमक के साथ बरसात होने की संभावनाएं बन रही हैंपहली जून को प्री-मानसून की बारिश के बाद बनारस ने गर्मी का कहर झेल रहा हैमानसून केरल में बरसते हुए आगे बढ़ रहा हैजल्द ही हवा के दिशा बदलने और नमी के बढऩे से बारिश के भी आसार नजर आ रहे हैैं

नहीं हुई बरसात

गुरुवार को दिन में आसमान में तेजी से बादलों की आवाजाही बनी रहीइस बीच तेज हवाएं भी चल रही थीदोपहर में करीब 11-12 बजे आसमान से बारिश की बूंदें टपकने लगी तो पब्लिक को लगा कि अब बरसात होगी और गर्मी-उमस से राहत मिलेगीअफसोस कि यह बूंदाबांदी थोड़ी देर में बंद हो गईइसी तरह शुक्रवार को भी बारिश नहीं हुईहालांकि डाउन होते टेम्प्रेचर से पब्लिक को राहत मिलती दिख रही है.