BHU के दो साइंटिस्टट्स को प्रो सीएनआर राव एक्सलेंस इन साइंस अवार्ड

भारत रत्न प्रो सीएनआर राव की उपस्थित में दिया गया पुरस्कार

VARANASI

क्वालिटी रिसर्च और बेहतरीन शिक्षण ही विश्वविद्यालय को विश्वस्तर पर पहचान दे सकता है, और इसके लिए अच्छे लोगों को विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त किये जाने की आवश्यकता है। यह बातें मंगलवार को फेमस साइंटिस्ट भारत रत्न प्रो सीएनआर राव ने बीएचयू में कही। वह इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बीएचयू के एमएस जोशी ऑडिटोरियम में मंगलवार को प्रो सीएनआर राव एक्सलेंस इन साइंस रिसर्च पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर चीफ गेस्ट बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रिसर्च को जनोपयोगी बनाने की जरूरत है।

भौमिकी विभाग के प्रो एनवी चलपति राव को सन ख्0क्ब् और इसी विभाग के प्रो राजेश कुमार श्रीवास्तव को सन् ख्0क्भ् के लिये पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार की शुरूआत लगभग एक दशक पूर्व बीएचयू के पूर्व छात्र रह चुके प्रो सीएनआर राव के द्वारा साइंस, एग्रीकल्चर, इंजीनियिरंग और मेडिसिन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों के लिये खुद के निजी धन से देने की घोषणा की थी। ऐसा पहली बार हुआ है कि भौमिकी विभाग के दो प्रोफेसरों को लगातार दो सालों के लिये इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले दोनों प्रोफेसरों का शोध विश्व स्तर पर जाना जाता है। इस अवसर पर वीसी प्रो जीसी त्रिपाठी कार्यक्रम में उपस्थित थे। समारोह का संचालन भौतिकी विभाग के प्रो बीके सिंह ने किया।