वाराणसी (ब्यूरो)कोतवाली पुलिस ने रविवार को भाजपा नमामि गंगे काशी क्षेत्र के सह संयोजक उज्जवल वर्मा को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसने नाटकीय ढंग से खुद पर फायरिंग होने का केस दर्ज कराया थाजांच में उन पर शराब के नशे में एक व्यापारी से मारपीट और धमकी देने का आरोप सामने आया हैपुलिस ने उनके दो प्राइवेट अंगरक्षकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैभाजपा नेता की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में नेताओं का जमघट है.

जानलेवा हमले का आरोप

भाजपा नमामि गंगे के काशी क्षेत्र सह संयोजक उज्जवल वर्मा ने पिछले दिनों खुद पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया थाशहर के कोतवाली क्षेत्र मैदागिन जल संस्थान के बाहर दो युवकों द्वारा फायरिंग करने के की बात कही थीपुलिस ने जांच में मौके से .32 बोर का खोखा भी बरामद किया थाइसके बाद पुलिस ने तहरीर लेकर धारा 307 आइपीसी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कियामामले की जांच में पुलिस को घटना का कोई साक्ष्य नहीं मिलापुलिसिया जांच में मामला फर्जी निकलने पर पुलिस ने उक्त उज्ज्वल वर्मा और उनके दो प्राइवेट अंगरक्षक सहित कुल 4 लोगो को संगीन धाराओं में मुकदमा लिखकर गिरफ्तार कर लिया.

हूटर लगी कार पुलिस ने की जब्त

पुलिस ने जांच में पाया कि बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र के मैदागिन जल संस्थान में शराब के नशे में धुत्त होकर उज्ज्वल वर्मा ने बड़ा गणेश निवासी त्रिपुरारी चौहान के साथ मारपीट की थी और धमकी भी दी थीपुलिस ने केस दर्ज करने के बाद उज्जवल और गनर से पूछताछ की हैपुलिस ने उज्जवल वर्मा की विधायक का लगे पास और हूटर लगी सफारी कार को भी जब्त कर लिया हैउज्जवल वर्मा के चाचा भी भाजपा नेता हैं और बड़े सराफा कारोबारी है.