वाराणसी (ब्यूरो)मारीशस के प्रधानमंत्री प्रङ्क्षवद जगन्नाथ से शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ ने होटल ताज गैंगेज में शिष्टाचार मुलाकात कीजगन्नाथ ने काशी आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां आकर अच्छा लगाभारत से मारीशस का भावनात्मक लगाव हैभारत-मारीशस विकास की संभावनाओं को बहुत आगे तक बढ़ा सकते हैंमारीशस में शुगर अर्थव्यवस्था का मूल स्रोत हैइस क्षेत्र में दोनों देश मिलकर कार्य कर सकते हैंमारीशस के पीएम ने भारतवासियों को अपने देश में निवेश के लिए आमंत्रित कियाकाशी के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि तीन वर्ष पूर्व आया था और अब की स्थिति में आशातीत विकास हुए हैंश्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान अद्भुत अनुभूति हुई.

यूपी निभा सकता है अग्रणी भूमिका

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मारीशस के पीएम व डेलीगेट््स के सामने अपनी बात रखीकहा कि मारीशस की अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर सकता हैंमारीशस के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे भारत आएंपर्यटन के क्षेत्र के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की यहां भारी संभावनाएं हैंभारत के बहुत लोग मारीशस जाते हैंमारीशस के भी लोग भारी संख्या में काशी, अयोध्या, मथुरा, प्रयागराज एवं कुशीनगर आते हैं.

गन्ना पेराई की 119 चीनी मिल

मुख्यमंत्री ने गन्ना विकास पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रदेश में गन्ना पेराई की 119 चीनी मिल संचालित हैगन्ना की खेती के लिए ही उत्तर प्रदेश से लोग मारीशस गएगन्ना अनुसंधान एवं तकनीक के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश एवं मॉरीशस मिलकर कार्य कर सकता हैगन्ना एवं आयुष के क्षेत्र में विकास की पर्याप्त संभावनाएं हैंशुगर केन से इथेनाल बनाकर डीजल और पेट्रोल में मिलाया जा सकता हैडीजल, पेट्रोल की मांग पूरा करने के संग आयात को कम किया जा सकता हैइथेनाल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में प्लांट स्थापित हैं, जो पूरी तरह क्रियाशील हैइससे पूर्व राज्यपाल व सीएम ने भारत-मारीशस के झंडा व मानचित्र वाला अंगवस्त्रम व श्रीकाशी विश्वनाथ कारिडोर का प्रतीक स्मृति चिह्न स्वरूप भेंट की.