-बिना लाव-लश्कर के निकले, तय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा कराने का दिया निर्देश

VARANASI

मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी की लाइफ लाइन नाम से मशहूर वरुणा कॉरिडोर के निर्माण कार्य की हकीकत जानने कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण शुक्रवार को बिना लाव-लश्कर के अकेले ही निकल पड़े। उन्होंने निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि युद्धस्तर पर अभियान चलाकर कार्य को तय समय में पूरा कराएं। उन्होंने मॉडल के रूप में विकसित किये जाने वाले कार्य को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया।

तय सीमा में पूरा कराएं काम

शुक्रवार को चिलचिलाती धूप में कमिश्नर अचानक अकेले ही वरुणा नदी के किनारे पहुंच गए और निर्माण कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने वरुणा नदी के चैनलाइजेशन कार्य के तहत नदी के मूल स्वरुप को बनाये रखने का निर्देश दिया। चैनलाइजेशन के बाद उपलब्ध भूमि में मिट्टी का उपचार कर जियो टेक्टाटाइल शीट/ग्रिड/बैग्स/इरोजन कंट्रोल मैट का प्रयोग कर तटों को इकोफ्रेंडली तरीके से सुंदरीकरण किया जाए। कमिश्नर ने कचहरी स्थित पुराने पुल से चौकाघाट की तरफ ब्8 मीटर तक कार्य पूरा कराए जाने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया।