वाराणसी (ब्यूरो)प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी नगर निगम मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गयाइस बार जनसुनवाई की खास बात रही कि सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेवहीं मेयर कार्यालय में नगरायुक्त के द्वारा जनता दरबार का आयोजन करते हुए जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गयाखास बात यह भी रही है कि इस बार जितने भी मामले आये उनमें से ज्यादातर मामले आईजीआरएस पोर्टल के लंबित मामले आयेपीडि़तों ने बताया कि उनके द्वारा शिकायत का समाधान पाने के लिए सबसे पहले आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी परंतु समाधान नहीं होने के कारण एक बार फिर उन्हें संभव जनसुनवाई में आना हो रहा है.

आईजीआरएस की शिकायत

बेनियाबाग से आकाश कुमार जायसवाल हाजिर हुएइन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि छोटी पियरी का सरकारी नाला करीब छह माह से जाम हो गया है जिसके कारण वह बार बार ओवरफ्लो होकर पूरे इलाके में गंदगी फैला रहा हैजिसकी समस्या के निस्तारण के लिए स्थानीय लोगों के साथ इन्होंने आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत की परंतु निस्तारण नही होने कारण और जनमानस के ख्याल को ध्यान में रखकर एक बार फिर से अपनी शिकायत को लेकर संभव जनसुनवाई में हाजिर हुए हैंशायद समाधान होकर निस्तारण हो जाये.

अवैध खटाल के लिए पांचवीं बार संभव में

शहर के बड़ी गैबी से अवैध खटाल की शिकायत को लेकर डाक्टर कैलाश प्रकाश यादव संभव जनसुनवाई में पांचवीं बार हाजिर हुएइन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि इनकी कालोनी का देवराज यादव अवैध रूप से खटाल का संचालन करता है जिसके कारण पूरे इलाके में गंदगी ज्यादा हो जाने के कारण बीमारियां फैल रही हैंइसके साथ ही बताया कि शिकायत करने पर देवराज यादव मारपीट भी करने लगता हैइनका कहना था कि इनकी बार बार शिकायत करने के बाद पशुचिकित्सा अधिकारी और प्रवर्तन दल प्रभारी मूकदर्शक बने हुए उनके द्वारा कोई भी कार्रंवाई नहीं की जा रही है जिससे उन्हें न्याय मिल सके.

सरकारी गली में निजी शौचालय

शहर के विद्यापीठ के सामने चंदुआ छित्तूपुर से अपनी शिकायत लेकर के आतीश कुमार पांडेय हाजिर हुएइन्होने अपनी शिकायत में बताया कि इनके द्वारा पूर्व में आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत की गई थी परंतु समाधान नहीं हो सकाइनका कहना था कि इनके मकान वाली गली में जिम संचालक स्वामीनाथ यादव की तरफ से सरकारी गली में अतिक्रमण करते हुए निजी शौचालय का निर्माण कर लिया गया हैजिसके कारण आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैवहीं इस बारे में पूर्व में अतिक्रमण की हुई जगह का चिन्हाकन भी नगर निगम के अधिकारी कर चुके हैंइसके बाद भी उपरोक्त गली में बने निजी शौचालय को हटाने के खिलाफ कोई भी कार्रंवाई नहीं कर रहे है.

जनसुनवाई एक नजर में

सामान्य विभाग से-03

प्रवर्तन दल से-02

जलकल से -02

नामांतरण से-01

पशु विभाग से-01

कुल-09

नगरायुक्त द्वारा संभव जनसुनवाई में प्राप्त समस्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को हस्तांतरित कर दिया गया हैनिस्तारण पश्चात विभागों से फीडबैक भी लिया जायेगा.

संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम