एमएलए अजय राय पर लगे रासुका का किया विरोध, जल्द हटाने की मांग

VARANASI

कांग्रेस विधायक अजय राय पर लगे रासुका के विरोध में व उनकी जल्द रिहाई की मांग को लेकर सोमवार को शिवाला व संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी गेट पर धरना दिया गया। यूथ कांग्रेस की ओर से शिवाला में आयोजित धरना में लोग अपने हाथ में अजय राय को रिहा करो, रासुका हटाओ सहित अन्य स्लोगन लिखी हुई तख्ती लिए हुए थे। नेतृत्व अफसर खान ने किया। धरना सभा में जिला कोऑर्डिनेटर राघवेन्द्र चौबे, डॉ। संतोष उपाध्याय, गोविन्द शर्मा, नागेंद्र पाठक, चंचल शर्मा, ओम शुक्ला, विशाल मिश्रा, सैय्यद जावेल अली, सुनील राय, हिफाजत आलम, इमाम रजा, किशन यादव, इकबाल अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे। इसी क्रम में एनएसयूआई के बैनर तले संस्कृत यूनिवर्सिटी गेट पर धरना दिया गया। साधु-संतों व एमएलए अजय राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तथा विधायक पर रासुका लगाने के विरोध में कार्यकर्ता अपने हाथ में तख्ती लेकर बैठे थे। धरना में जिलाध्यक्ष विकास सिंह, डॉ। अखिलेंद्र त्रिपाठी, जनक नंदिनी बाबा, अविनाश मणि, शिवमणि उपाध्याय, गिरजानंद चौबे, प्रिंस पांडेय सहित अन्य शामिल रहे।

ऑटो यूनियन करेगा आंदोलन

ऑटो रिक्शा चालक यूनियन की जिला व शाखा के सदस्यों की सोमवार को मीटिंग हुई। जिसमें यूनियन के संरक्षक व एमएलए अजय राय पर रासुका लगाने की निंदा की गई। साथ ही सर्वसम्मत से यह डिसीजन लिया गया कि एमएलए पर गलत तरीके से लगा रासुका जल्द नहीं हटाया गया तो यूनियन आंदोलन करने को बाध्य होगा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीनानाथ सिंह व संचालन भगवान सिंह ने किया। मीटिंग में विनोद कुमार सिंह, आशीष सिंह, देवनंदन सिंह, रमेश तिवारी, गोविंद सोनकर, मंगल यादव सहित अन्य प्रेजेंट रहे।