ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गन्ना मूल्य बकाये के भुगतान व एमएलए अजय राय की रिहाई के लेकर बुधवार को रोहनिया स्थित गांधी चबूतरा पर धरना दिया गया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा की किसानों को गन्ने मूल्य का बकाया भुगतान आज तक स्टेट गवर्नमेंट नहीं कर पाया है। भुगतान न होने से किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। वक्ताओं ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने स्थानीय एमपी नरेंद्र मोदी व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के इशारे पर अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने के बजाय निर्दोष लोगों को फंसाया। यहां तक की बिना किसी साक्ष्य के एमएलए अजय राय पर रासुका भी लगा दिया गया। सभा में गन्ना खरीद के बकाए का तत्काल भुगतान करने, बंद चीनी मिलों को चालू करने, गन्ना का समर्थन मूल्य बढ़ाने तथा एमएलए अजय राय के ऊपर से रासुका हटाने व जेल से रिहाई की मांग की गई। सभा को दुर्गा प्रसाद गुप्ता, पनारू राम, राजेश्वर सिंह पटेल, मनोज सिंह, देवेन्द्र सिंह, डॉ। प्रमोद पांडेय, शैलेंद्र सिंह, मिठाई लाल आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता राम श्रृंगार पटेल संचालन प्रमोद श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र सेठ ने किया।

रासुका हटाने को स्टूडेंट्स ने दिया धरना

कांग्रेस विधायक अजय राय पर लगे रासुका को हटाने के लिए एनएसयूआई के बैनर तले बुधवार को काशी विद्यापीठ के गेट पर स्टूडेंट्स ने धरना दिया। विधायक को जेल भेजने और साधु संतों पर मुकदमा दर्ज करने के विरोध में एनएसयूआई के तत्वावधान में चलने वाले आंदोलन के प्रथम चरण के पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन हुआ। जिलाध्यक्ष व काशी विद्यापीठ के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि विधायक अजय राय सनातन परंपरा के अपमान और साधु संतों, बटुकों व निरीह जनता के ऊपर हुए अत्याचार के लिए खड़े थे। जिसके बदले में उन्हें फंसा दिया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स को पैम्फलेट भी बांटा गया। धरने में विश्वनाथ कुंवर, राहुल जायसवाल, गौरव राय, चंद्र मोहन पांडेय, सिद्धार्थ सारथी, हिमांशु सिंह, संदीप राय, चंद्रेश पांडेय, श्रेयांस सिंह सहित अन्य शामिल रहे।