-कांग्रेस महासचिव ने शहर में भ्रमण कर देखा विकास कार्य

VARANASI

बनारस का हाल जैसा दो साल पहले था वैसा आज भी है। जबकि पीएम यहां के सांसद हैं। सड़कें, सीवर, पीने का पानी, सफाई सहित आम सुविधाएं बेपटरी हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को बनारस का भ्रमण किया। अस्सी घाट गए, वहां का हाल देखा, पाया कि सीवर का पानी गंगा में गिर रहा है। साधु बेला गली में भी गए, गंदगी देखकर सिर पकड़ लिया। भ्रमण के बाद महासचिव ने कहा कि वह केदार घाट गए और श्री विद्यामठ में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मिले, आशीर्वाद लिया। उनकी पीड़ा सुनी और अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान विधायक अजय राय व ललितेशपति त्रिपाठी, प्रदेश महासचिव सतीश चौबे, प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता प्रो। सतीश राय, प्रजानाथ शर्मा, शैलेंद्र सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता व वीरेंद्र कपूर, पूर्व जिला महासचिव रामसुधार मिश्रा, महानगर महासचिव मनीष चौबे, राजेश त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

बाबा दरबार में टेका मत्था

एयरपोर्ट से वह सीधे काशी विश्वनाथ दरबार पहुंचे और सबसे पहले बाबा का दर्शन-पूजन किया। यहां कुछ देर रुकने के बाद शहर का जायजा लेने निकल गए।

बीजेपी सांसद के अभिवादन को नकारा

कांग्रेस महासचिव एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में बीजेपी सांसद रामचरित निषाद के अभिवादन को नकार कर चले गए। इस बात की चर्चा एयरपोर्ट कैंपस में रही। बाबतपुर से शहर आते समय शिवपुर बाईपास पर महानगर कमेटी की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। इसमें राजेंद्र मिश्रा राजू, राजेश त्रिपाठी, प्रतीक शर्मा, आशीष सिंह, अरविंद जायसवाल, मनीष शर्मा, अनिल कुमार, मयंक चौबे, रोहित दुबे, फसाहत हुसैन, बाबू भाई, आशीष पाठक ने माल्यार्पण किया।