-विद्यापीठ में 25 नवंबर व संपूर्णानंद में 26 दिसंबर को कन्वोकेशन

-संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने राजभवन को भेजा पांच नाम

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में फ्8वां कन्वोकेशन ख्भ् नवंबर को होगा। वहीं संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में फ्ब्वां दीक्षांत समारोह ख्म् दिसंबर को प्रस्तावित है। समारोह के लिए गवर्नर हाउस से दोनों यूनिवर्सिटीज को मंजूरी भी मिल गई है। राजभवन से हरी झंडी मिलते ही दोनों यूनिवर्सिटीज चीफ गेस्ट की तलाश में जुट गई हैं। काशी विद्यापीठ में समारोह की तैयारियों के निमित्त समितियों के गठन की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं दीक्षांत मंडप बनाने के लिए टेंडर भी आमंत्रित किए जा चुके हैं। स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के टॉप-टेन टॉपर्स की सूची पर मंथन तेज कर दिया है। दूसरी ओर संस्कृत विश्वविद्यालय के वीसी प्रो। यदुनाथ दुबे ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के लिए पांच नामों का चयन कर लिया गया है। इतना ही नहीं पांचों नाम राज्यपाल/कुलाधिपति को भी प्रेषित किया जा चुका है। राजभवन से चीफ गेस्ट तय होते ही समारोह की तैयारी और तेज कर दी जाएगी। बहरहाल समारोह को भव्य रूप देने के लिए तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।