- संस्कृत विश्वविद्यालय शास्त्री-आचार्य की परीक्षा खत्म होते ही जुटा मूल्यांकन कार्य में

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन कापियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया में जुट गया है। शास्त्री-आचार्य की परीक्षा खत्म होते ही मूल्यांकन कार्य को लेकर गति तेज कर दी गई है। इसको लेकर कापियों के आने का क्रम भी सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, भदोही व चंदौली के करीब सौ केंद्रों ने लिखित उत्तर पुस्तिकाएं जमा कीं।

पाणिनी भवन में जमा होंगे कापी

इधर, कोरोना को देखते हुए विवि प्रशासन ने सूबे के बाहर के केंद्रों को पंजीकृत डाक से लिखित उत्तर पुस्तिकाएं पंजीकृत डाक से भेजने के निर्देश दिए हैं। सूबे के केंद्र 18 अगस्त तक जमा करेंगे। परीक्षा भवन में निर्माण होने के कारण इस बार कापी जमा करने की व्यवस्था परिसर स्थित पाणिनी भवन में की गई है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो। राजनाथ ने बताया कि 17 अगस्त को 113 केंद्रों को तथा 18 अगस्त को 91 केंद्रों को लिखित उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने को कहा गया है।