वाराणसी (ब्यूरो)कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ.7 के बढ़ते प्रकोप के कारण जहां केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं, वहीं स्वास्थ्य महकमे ने भी कोरोना से जंग लडऩे के लिए फिर से तैयारी शुरू कर दी हैजनवरी 2022 में कोरोना के खत्म होने के चलते शहर की सारी व्यवस्थाएं जहां पटरी पर आ गई थीं, वहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों के लिए भी कोरोना का यह नया रूप चैलेंजिंग भरा होने वाला हैइसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम दोनों ने अपने स्तर से संयुक्त तैयारी शुरू कर दी है.

हॉस्पिटलों में जांच का आदेश

कोरोना के नए वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए शहर के स्वास्थ्य महकमे ने एडवायजरी जारी करते हुए सभी हॉस्पिटल को जांच फैसिलिटी में तेजी लाने का आदेश जारी कर दिया हैइसी के साथ विभाग ने अपने आदेश में कहा कि सभी हॉस्पिटल आक्सीजन, आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथालाजी टेस्ट, पीपीई किट मास्क, ग्लव्स के साथ तैयार रहें जिससे आवश्यकता पडऩे पर किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकेबताते चलें कि शहर के अंदर 13 नवंबर के बाद से एक भी केस कोरोना पाजिटिव नहीं पाया गया है.

एयरपोर्ट से लेकर रेलवे तक होगी टेस्टिंग

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से लडऩे और चुनौती का सामना करने के लिए आदेश जारी कर दिया हैसाथ ही बताया कि एयरपोर्ट पर आने वाले अब सभी यात्रियों की टेस्टिंग हर हाल में करेंइसी के साथ जरूरत पडऩे पर जीनोम सीक्वेंसिंग भी करेंइसी के साथ अत्यंत आवश्यक होने पर होम आइसोलेशन का पालन कराएं.

बनेंगे 18 हेल्प डेस्क

नगर निगम द्वारा कोरोना की आहट को देखते हुए फिर से सतर्कता का कार्य शुरू कर दिया गया हैइस दौरान नगर निगम प्रशासन ने कोरोना की चुनौती का सामना करने के लिए पूरे शहर के अंदर 18 हेल्प डेस्क बनाने का निर्णय लिया हैइसके अंदर नगर निगम की तरफ से 12 सफाई चौकी, 5 जोनल आफिस एवं मुख्यालय में हेल्प डेस्क बनाये जा रहे हैंइसी के साथ मुख्यालय से लेकर जोनल तक आने वाले लोगों के लिए सेनिटाइजेशन के साथ मास्क की भी व्यवस्था की जा रही है.

सेनिटाइजेशन के साथ केयर टेकर

सर्दी के प्रकोप के कारण शहर के अंदर 12 अस्थाई और 7 स्थाई शेल्टर होम संचालित किये जा रहे हैंइन शेल्टर होम में रहने वाले लोगों की सुरक्षा और कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य महकमे के द्वारा सेनिटाईजेशन कार्य शुरू किया जा रहा हैइसी के साथ इस एरिया में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केयर टेकर की तैनाती की जा रही है.

बूस्टर डोज के लिए फिर से आदेश

शहर की 35.23 लाख की आबादी में से अब तक 8.75 लाख लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया हैऐसे में शहर के अंदर अभी तक 26.48 लाख लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाया गया हैइसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बचे हुए सभी नागरिकों को बूस्टर डोज लगाने के लिए आदेश जारी कर दिया है.

इन नियमों का करें पालन

-सामाजिक दूरी का ख्याल रखें.

-सेनिटाईजेशन का ख्याल रखें.

-थर्मल स्कैनिग कराएं.

-पल्स आक्सीमीटर का प्रयोग करें.

-प्रिकाशन डोज अवश्य लें.

-मास्क नियमित पहनें.

-ग्लव्स का प्रयोग करें.

-खांसी, बुखार, जुकाम होने पर तुरंत डाक्टर से परामर्श लें.

भयभीत होने के बजाय जागरूक होने की जरूरत हैकोविड से जंग के लिए सभी आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैंइसी के साथ एयरपोर्ट से लेकर रेलवे तक टेस्टिंग शुरू करवा दी गई है.

संदीप चौधरी, सीएमओ, वाराणसी

कोविड के नए वेरिएंट के मद्देनजर समस्त निगरानी समितियों को क्रियाशील कर दिया गया हैइसके साथ ही क्यूआरटी टीम के द्वारा थर्मल स्कैनिंग व पल्स आक्सीमीटर टेस्ंिटग अनिवार्य कर दिया गया है.

एनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, वाराणसी