वाराणसी (ब्यूरो)देश के विभिन्न शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य महकमा और सक्रिय हो गया हैइसे लेकर शुक्रवार को व्यापक जन-जागरूकता के लिए दस्तक अभियान शुरू कियाइस दौरान कोरोना के साथ ही संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि संक्रमण से बचाव के लिए जांच की गई और लोगों को जागरूक किया गयायह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगाअभियान में प्रशिक्षित आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन बीमारियों के बचाव व उपचार के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारी दे रही है

लोगों को करेंगे जागरूक

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉसंदीप चौधरी ने बताया कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से गृह भ्रमण कर विशेष सावधानियां बरतते हुए कोविड-19, संचारी रोगों से बचाव व इसके उपचार के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा व आवश्यक जानकारी देते हुए जन जागरूकता का कार्य किया जाएगाअभियान को प्रभावी बनाने में क्षेत्रीय कार्यकर्ता जैसे आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम, स्कूल शिक्षक व ग्राम प्रधान / ग्राम विकास अधिकारी की अहम भूमिका हैउन्होंने बताया कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अभियान के तहत घर-घर भ्रमण कर यह भी जानकारी देंगी कि क्या करना है, क्या नहीं करना है

गांव का किया निरीक्षण

अभियान के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डाएसएस कनौजिया ने चोलापुर ब्लाक के मुनारी गांव का निरीक्षण कियाजिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पांडेय ने काशी विद्यापीठ ब्लाक के केशरीपुर गांव का निरीक्षण कियाइस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से संचारी रोगों बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दीइसके साथच्ही मच्छरों से बचाव के लिए कहीं भी ज्यादा दिन तक पानी जमा न होने और उसका निस्तारिकरण करने के बारे में भी सलाह दीउन्होने कहा कि संक्रामक रोगों से संबंधित जागरूकता बढ़ाने और बचाव व उपचार संदेश के प्रसार में आशा की महत्वपूर्ण भूमिका है

ड्राइव में इन ङ्क्षबदुओं पर विशेष ध्यान

- बुखार के रोगियों की सूची

- आईएलआई (इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) रोगियों की सूची

- क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची

-च्कुपोषित बच्चों की सूची

- क्षेत्रवार ऐसे मकानों की जहां मच्छरों का लार्वा मिला