-पहले दिन चार पाठ्यक्रमों में होगा एडमिशन, कॉमर्स फैकल्टी में होगी काउंसलिंग

VARANASI:

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए काउंसलिंग क्भ् जुलाई से स्टार्ट हो रही है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने ऑनलाइन काउंसलिंग की तैयारी पूरी कर लिया है। इस साल काउंसलिंग कैंपस के कॉमर्स फैकल्टी में कराई जा रही है।

बुलाये गए तीन गुने अधिक कैंडिडेट

पहले दिन बीएफए, एमएफए, बीम्यूज व एमम्यूज में एडमिशन के लिए कैंडिंडेट्स को सुबह क्0.फ्0 बजे बुलाया गया है। काउंसलिंग में सीट के सापेक्ष तीन गुने अधिक कैंडिडेट्स बुलाए गए हैं, इन कोर्सेज का कट ऑफ मा‌र्क्स पहले ही जारी किया जा चुका है।

कट ऑफ मा‌र्क्स वेबसाइपर अपलोड

बीए, बीए-ऑनर्स (मासकॉम), बीएससी (बायो, मैथ, हैंडलूम टेक्सटाइल्स) का कट ऑफ मा‌र्क्स मंगलवार को जारी कर दिया गया है। सभी विषयों के कट ऑफ मा‌र्क्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिए गए हैं।

इन सर्टिफिकेट्स की जरूरत

-सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल व दो सेट फोटो स्टेट

- खुद की चार पासपोर्ट साइज की फोटो

-ओबीसी के लिए छह माह के भीतर का जारी आय व जाति प्रमाणपत्र