-क्राइम ब्रांच ने शातिर बदमाश अभिषेक सिंह हनी को उसके दो साथियों संग उठाया

-कार शोरूम मालिक समेत सारनाथ के डॉक्टर से रंगदारी मांगे जाने में शामिल होने का है शक, पूछताछ जारी

VARANASI

पूर्वाचल में रंगदारी वसूलने के लिए कुख्यात हनी सिंह गैंग के सरगना अभिषेक सिंह हनी को उसके दो साथियों के साथ क्राइम ब्रांच व सारनाथ पुलिस ने सोमवार की रात सारनाथ आशापुर मार्ग से धर दबोचा। पुलिस को इन तीनों पर हाल ही में शहर के दो बड़े लोगों से मांगी गई रंगदारी के मामले में शामिल होने का शक है। इनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस बारे में अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

दो करोड़ मांगी रंगदारी

दरअसल पिछले दिनों रोहनिया में एक कार शोरूम मालिक से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। न देने पर दो बदमाशों ने शोरूम के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। इस मामले में पहले बीकेडी का नाम सामने आया था। जिसके बाद से पुलिस जांच में जुटी थी कि इसी बीच सारनाथ पुराना आरटीओ के पास स्थित एक हॉस्पिटल के संचालक व डॉक्टर से बजरंगी के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया। इससे पहले भी सारनाथ में एक बाइक एजेंसी के ओनर से फ्0 लाख रुपये की रंगदारी की मांगी गई थी। न देने पर इनके घर के बाहर भी फायरिंग की गई थी। इन तीन घटनाओं में भले ही नाम बजरंगी और बीकेडी का आया था लेकिन पुलिस का शक हनी गैंग पर ही था। इस शंका में पुलिस ने पिछले दिनों हनी के घर पर छापेमारी भी की थी। पुलिस ने घर वालों के फोन भी सर्विलांस पर डाल रखे थे। इस बीच सोमवार की रात हनी अपने दो साथियों संग पुलिस व क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। हालांकि पुलिस हनी के रंगदारी के इन मामलों में शामिल होने के बाबत कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।